ETV Bharat / state

आईआईटीएफ 2024 में झारखंड के उत्पादों को लोगों ने लिया हाथों हाथ, विक्रेताओं ने कहा- बहुत मिला प्यार

-ट्रेड फेयर के दौरान झारखंड पवेलियन में लोगों की उमड़ी भीड़. -विक्रेता के चहरे पर दिखी खुशी.

आईआईटीएफ 2024
आईआईटीएफ 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) का बुधवार को अंतिम दिन रहा. इस बार ट्रेड फेयर में झारखंड को फोकस स्टेट बनाया गया. वहीं झारखंड से आए विक्रेता काफी खुश और संतुष्ट दिखाई दिए. कुछ का तो कहना था कि वह जितना सामान लाए, सब कम ही पड़ा. झारखंड पवेलियन में रागी से बने लड्डू, नमकीन और विशेष खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाली भगवती देवी ने बताया 14 नवंबर से 27 नवंबर के बीच कई बार झारखंड से सामान मंगाया. लेकिन, इसके बावजूद उत्पादों की मांग पूरा नहीं कर पाई. दिल्लीवालों ने हम लोगों को बहुत ज्यादा प्यार दिया.

पवेलियन में लाख की चूड़ियों की सेल करने वाले झाबरमल ने बताया, दिल्ली के लोगों का अनंत प्यार मिला. मेले का अंतिम दिन होने के बावजूद स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. इसके चलते महिलाओं की डिमांड के मुताबिक उन्हें सामान नहीं दे पा रहे हैं. 14 दिनों में करीब 5 बार झारखंड से सामान मंगवाना पड़ा, ताकि दिल्ली के लोगों की मांगों को पूरा कर पाएं.

झारखंड पवेलियन में उमड़े लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

मोती पालन को लेकर दिखी उत्सुकता: वहीं झारखंड से पर्ल फार्मिंग का स्टॉल लगाने वाले बुधन सिंह पुर्ली ने बताया कि दिल्ली के लोगों में मोती पालन को लेकर के काफी उत्सुकता देखने के लिए मिली. मोती की खेती की बारे में लोगों ने जानकारी तो ली ही, साथ ही हमने जो मोती लाई थी वह भी खूब बिके. लोगों से मिला अतुल्य है. 14 दिनों में करीब 2 हजार से 3 हजार लोगों को पर्ल फार्मिंग की जानकारी दी गई, जिसे लोगों ने काफी सराहा. झारखंड मत्स्य अनुसंधान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमरेंदर कुमार ने कि पर्ल फार्मिंग के बारे में लोगों को बताने के साथ अन्य चीजों के प्रदर्शन के लिए हमें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें- आईआईटीएफ में आंध्र प्रदेश पवेलियन में उत्पादों के साथ दिखी वहां की संस्कृति, वसुंधरा ने बताया 'गांव से पवेलियन' तक का सफर

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोगों को खूब भा रहा 'औषधीय गुड़', जानिए क्या है खासियत ?

नई दिल्ली: नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) का बुधवार को अंतिम दिन रहा. इस बार ट्रेड फेयर में झारखंड को फोकस स्टेट बनाया गया. वहीं झारखंड से आए विक्रेता काफी खुश और संतुष्ट दिखाई दिए. कुछ का तो कहना था कि वह जितना सामान लाए, सब कम ही पड़ा. झारखंड पवेलियन में रागी से बने लड्डू, नमकीन और विशेष खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाली भगवती देवी ने बताया 14 नवंबर से 27 नवंबर के बीच कई बार झारखंड से सामान मंगाया. लेकिन, इसके बावजूद उत्पादों की मांग पूरा नहीं कर पाई. दिल्लीवालों ने हम लोगों को बहुत ज्यादा प्यार दिया.

पवेलियन में लाख की चूड़ियों की सेल करने वाले झाबरमल ने बताया, दिल्ली के लोगों का अनंत प्यार मिला. मेले का अंतिम दिन होने के बावजूद स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. इसके चलते महिलाओं की डिमांड के मुताबिक उन्हें सामान नहीं दे पा रहे हैं. 14 दिनों में करीब 5 बार झारखंड से सामान मंगवाना पड़ा, ताकि दिल्ली के लोगों की मांगों को पूरा कर पाएं.

झारखंड पवेलियन में उमड़े लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

मोती पालन को लेकर दिखी उत्सुकता: वहीं झारखंड से पर्ल फार्मिंग का स्टॉल लगाने वाले बुधन सिंह पुर्ली ने बताया कि दिल्ली के लोगों में मोती पालन को लेकर के काफी उत्सुकता देखने के लिए मिली. मोती की खेती की बारे में लोगों ने जानकारी तो ली ही, साथ ही हमने जो मोती लाई थी वह भी खूब बिके. लोगों से मिला अतुल्य है. 14 दिनों में करीब 2 हजार से 3 हजार लोगों को पर्ल फार्मिंग की जानकारी दी गई, जिसे लोगों ने काफी सराहा. झारखंड मत्स्य अनुसंधान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमरेंदर कुमार ने कि पर्ल फार्मिंग के बारे में लोगों को बताने के साथ अन्य चीजों के प्रदर्शन के लिए हमें तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें- आईआईटीएफ में आंध्र प्रदेश पवेलियन में उत्पादों के साथ दिखी वहां की संस्कृति, वसुंधरा ने बताया 'गांव से पवेलियन' तक का सफर

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में लोगों को खूब भा रहा 'औषधीय गुड़', जानिए क्या है खासियत ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.