मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेल यात्रियों और कर्मियों की सुविधा के लिए रियायती दर पर आटा और चावल की बिक्री होगी. यह सुविधा मुजफ्फरपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया पर भी रेल मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद शुरू होने वाली है. रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, यात्री विपणन, नीरज शर्मा ने पूर्व मध्य रेल सहित देश के सभी क्षेत्रीय रेलवे जोन के महाप्रबंधक को इसको लेकर पत्र भेजा है.
29 रुपये में मिलेगा चावल:पत्र आने के बाद इसमें रेल अधिकारी जुट गए हैं. निदेशक के अनुसार 27 रुपये 50 पैसे में भारत आटा और 29 रुपये किलो में चावल की बिक्री होगी. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार की योजना के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से भारत आटा और भारत चावल की बिक्री होगी. उपभोक्ता और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से 26 फरवरी को करार हुआ है.
रियायत दर पर मिलेगा आटा और चावल: बता दें कि बाजार में अभी 30 रुपये से लेकर 35 रुपये किलो तक आटा और 30 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो तक चावल की बिक्री हो रही है. जंक्शन पर यह सेवा शुरू होने से यात्रियों को रियायत दर पर आटा और चावल मिलेंगे.