गया:विगत कई दिनों से हो रही बारिश से जिले के बोधगया प्रखंड के छाछ गांव में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का पानी गांव में घुस गया है, जिस कारण ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं खेत मे लगी धान की फसल भी पानी में डूब गई है.
गया में तीन गांव में घुसा बाढ़ का पानी:इस संबंध में ग्रामीण मुलायम कुमार ने बताया कि कई दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण मुहाने नदी का पानी गांव में घुस गया है. आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. बारिश के पानी के कारण खेतों में लगी धान की फसल डूब गई है. बोधगया के छाछ, बतसपुर और मोराटाल गांव में बाढ़ का पानी घुसा है.
"अवैध बालू उठाव के कारण नदी में कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जहां बारिश का पानी भर गया. जिससे मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. तीन घर बारिश के कारण ढह गए हैं. बारिश के कारण छाछ, मोराटाल, बतसपुर गांव में जल-जमाव हो गया है. हजारों लोग प्रभावित हैं."-मुलायम कुमार, ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना दी गई. लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ. घर में रखा खाने-पीने का सामान भी बारिश के पानी में बह गया है. ग्रामीण रोशन कुमार ने बताया कि अवैध बालू उठाव के कारण नदी का पानी गड्ढे में भर गया है. अब ज्यादा पानी होने के कारण बारिश का पानी घर में घुस गया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है.