सहरसाःबिहार के सहरसा में कोसी नदी का पानी घुस चुका है. लोगों के घर डूब चुके हैं, सभी ऊंचे स्थल पर शरण ले रहे हैं. घर के साथ-साथ सड़कें और स्कूल परिसरों में पानी फैल गया है. बाढ़ के पानी में सरकारी स्कूल के बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जो एक तरह से जानलेवा है. इस ओर परिजनों का कोई ध्यान नहीं है. शिक्षक भी हाथ खड़ा कर रहे हैं.
स्कूल परिसर घुसा पानीःकोसी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद नवहट्टा और महिषी प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही साथ स्कूल परिसर और कमरे में भी पानी प्रवेश कर गया है. स्कूल में पठन-पाठन तो बंद हो गया है लेकिन उर्दू मध्यविद्यालय बोहरवा स्कूल के बच्चे बाढ़ के पानी में स्टंट कर रहे हैं. परिसर में जमा पानी में जान जोखिम में डालकर स्नान करते नजर आ रहे हैं.
"बच्चे को मना कर रहे हैं लेकिन नहीं मान रहे हैं. बच्चों के अभिभावक से अपील करता हूं कि अपने-अपने बच्चे को घर में रखे नहीं तो बच्चे हादसे का शिकार भी हो सकता है और डूब भी सकता है."-मोहम्मद कलीम उद्दीन, शिक्षक
प्रशासन लापरवाहः शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चे इस तरह का खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. इससे साफ है किस्कूल प्रशासन लापरवाह है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे पानी में कूदकर स्नान कर रहे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो सकतें है. बता दें कि स्कूल ग्राउंड में ज्यादा पानी प्रवेश कर गया है. स्कूल के कमरे में और कार्यालय में सीना के बराबर पानी है.