बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ के पानी में स्कूली बच्चों का खतरनाक खेल, भारी पड़ जाएगी ऐसी स्टंटबाजी - Saharsa Flood - SAHARSA FLOOD

Dangerous Stunt In Saharsa: बिहार में बाढ़ को लेकर सरकार एक ओर सावधानी बरतने की अपील कर रही है तो वहीं सहरसा में खुलेआम खतरनाक खेल खेला जा रहा है. सरकारी स्कूल परिसर में बाढ़ के पानी में बच्चे स्टंट कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा के सरकारी स्कूल परिसर में स्टंट
सहरसा के सरकारी स्कूल परिसर में स्टंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2024, 11:51 AM IST

सहरसाःबिहार के सहरसा में कोसी नदी का पानी घुस चुका है. लोगों के घर डूब चुके हैं, सभी ऊंचे स्थल पर शरण ले रहे हैं. घर के साथ-साथ सड़कें और स्कूल परिसरों में पानी फैल गया है. बाढ़ के पानी में सरकारी स्कूल के बच्चे खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जो एक तरह से जानलेवा है. इस ओर परिजनों का कोई ध्यान नहीं है. शिक्षक भी हाथ खड़ा कर रहे हैं.

स्कूल परिसर घुसा पानीःकोसी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद नवहट्टा और महिषी प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही साथ स्कूल परिसर और कमरे में भी पानी प्रवेश कर गया है. स्कूल में पठन-पाठन तो बंद हो गया है लेकिन उर्दू मध्यविद्यालय बोहरवा स्कूल के बच्चे बाढ़ के पानी में स्टंट कर रहे हैं. परिसर में जमा पानी में जान जोखिम में डालकर स्नान करते नजर आ रहे हैं.

स्कूल परिसर में फैले पानी में स्टंट करते बच्चे (ETV Bharat)

"बच्चे को मना कर रहे हैं लेकिन नहीं मान रहे हैं. बच्चों के अभिभावक से अपील करता हूं कि अपने-अपने बच्चे को घर में रखे नहीं तो बच्चे हादसे का शिकार भी हो सकता है और डूब भी सकता है."-मोहम्मद कलीम उद्दीन, शिक्षक

स्कूल के कमरे में घुसा बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

प्रशासन लापरवाहः शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चे इस तरह का खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. इससे साफ है किस्कूल प्रशासन लापरवाह है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे पानी में कूदकर स्नान कर रहे हैं. ऐसे में स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो सकतें है. बता दें कि स्कूल ग्राउंड में ज्यादा पानी प्रवेश कर गया है. स्कूल के कमरे में और कार्यालय में सीना के बराबर पानी है.

स्कूल परिसर में फैला बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

सहरसा में बाढ़ः बता दें कि कोसी तटबंध के अंदर बसे नवहट्टा प्रखंड के कासीमपुर गांव में स्पर संख्यां 70.40 नदी में समा गया है. स्पर पर बसे लोग जब कोसी नदी का दबाव को देखा तो अपना घर बार छोड़ तटबंध पर शरण ले लिए. अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं.

स्कूल परिसर में फैला बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

यह भी पढ़ेंः

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सहरसा में कई गांव जलमग्न, देखें तस्वीरें

'कहां है सांसद...कहां है विधायक, जनता को देखने वाला कोई है'- सहरसा में बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details