नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को मौसम काफी खराब बना हुआ है और कोहरे का असर कई जगहों पर देखा गया. विजिबिलिटी कम होने के चलते आईजीआई एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) कई उड़ानें प्रभावित हुईं. इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हवाई यात्रियों ने कहा कि कभी ट्रैफिक कंजेशन का हवाला दिया जाता है, तो कभी खराब मौसम का. रविवार को आधे से दो घंटे तक फ्लाइट्स डिले रही.
सामान्यत: फरवरी में मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगता है, लेकिन इस बार एयरपोर्ट पर ठंड और कोहरा दोनों देखा जा रहा है. लोगों को उम्मीद थी कि फरवरी में उन्हें ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि बारिश ने और ठंड बढ़ा दी है. आसपास के राज्य जैसे बिहार, जम्मू कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, वेस्ट बंगाल में भी घना कोहरा देखा गया है. सबसे अच्छी विजिबिलिटी दिल्ली के पास जयपुर में 500 मीटर की देखी गई है.