नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई है. जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ और ठंड बढ़ गई. बारिश से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य है. सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने के कारण सुबह सात से साढ़े सात के बीच न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर रही.
दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ज्यादातर जगहों पर मध्यम स्तर का तो कुछ जगहों पर घना कोहरा हो सकता है.
#WATCH | Delhi: The national capital witnesses sudden weather change with light drizzle.
— ANI (@ANI) December 23, 2024
(Visuals from Lodhi Road) pic.twitter.com/cR3f0HV1ys
दिल्ली-NCR में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और NCR के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान)। कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.
ॉ#WATCH | Delhi: A layer of fog engulfs the national capital as coldwave grips the city.
— ANI (@ANI) December 23, 2024
Visuals from Lodhi Road. pic.twitter.com/S0RjVZHo9M
पूरे हफ्ते बारिश का अनुमान
23 दिसबंर से लेकर 28 दिसंबर यानि इस पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. 24 और 25 दिसंबर को कोहरे(FOG) का अलर्ट है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट दिखाया है. जबकि 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. जिसके बाद तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है.
दिल्ली में क्या है प्रदूषण का हाल
वहीं प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की हवा में AQI अब भी 400 के पार बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 213, गुरुग्राम में 313, गाजियाबाद में 316, ग्रेटर नोएडा में 248 और नोएडा में 320 अंक बना हुआ है.
22 इलाकों में AQI बेहद खराब श्रेणी में
राजधानी दिल्ली के 22 इलाकों में AQI लेवल 400 से उपर और 500 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 437, आनंद विहार में 439, अशोक विहार में 456, बवाना में 473, बुराड़ी क्रॉसिंग में 441, मथुरा रोड में 406, वीडियो में 425, आईटीओ में 412, जहांगीरपुरी में 448, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 411, मुंडका में 442, मुंडका में 442, नरेला में 430 नेहरू नगर में 444, नॉर्थ कैंपस DU में 413, ओखला फेस टू में 425, पंजाबी बाग में 418, रोहिणी में 464, सिरी फोर्ट में 420, सोनिया विहार में 455, अशोक बिहार में 437, वजीरपुर में 460 अंक बना हुआ है.
10 इलाकों में AQI 300-400 के बीच
दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 399, द्वारका सेक्टर 8 में 389, IGI एयरपोर्ट में 351, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 400, लोधी रोड में 376, मंदिर मार्ग में 400, पूसा में 387, शादीपुर में 373, श्री अरविंदो मार्ग में 361, नजफगढ़ में 372 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर, 5 डिग्री तक लुढ़का तापमान, विजिबिलटी ना के बराबर, पढ़िए मौसम विभाग का अलर्ट
ये भी पढ़ें-उत्तर भारत में ठंड का कहर, आंध्र और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट