ETV Bharat / state

'महिलाओं को दे रहे हैं धोखा...?' दिल्ली सरकार पर विजेंद्र गुप्ता का तीखा प्रहार - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

10 सालों में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, महिला सम्मान योजना पर कहा- महिलाओं की भावनाओं से खेल रही AAP.

FILE PHOTO
विजेंद्र गुप्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2024, 10:31 AM IST

Updated : Dec 23, 2024, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बीच AAP सरकार की दो अहम योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना शामिल है. इन दोनों योजनाओं को आप का प्रमुख रणनीति माना जा रहा है. वहीं सरकार की इन योजनाओं को लेकर भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

गुप्ता ने केजरीवाल के हालिया ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "केजरीवाल महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं, जबकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. विजेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया, "अरविंद केजरीवाल समझ नहीं आ रहा है वो क्या करें? क्या 10 सालों में उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया?" उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति धोखा किया है और अब चुनावी राजनीति में उनकी भावनाओं से खेल रहे हैं.

स्वाति मालीवाल का किया जिक्र: विजेंद्र गुप्ता ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हाल ही में हुए कथित मारपीट के मामले का जिक्र किया, और आरोप लगाया कि यह घटना केजरीवाल के प्रशासन की नाकामी का प्रतीक है.

‘AAP कई विधायक करते हैं मारपीट’: गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आप के कई विधायक अपनी पत्नियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "अब वे झूठ बोल रहे हैं और खिलवाड़ कर रहे हैं. महिलाओं की भावनाओं के साथ यह खेलना बंद होना चाहिए."

कमलजीत सहरावत ने किया समर्थन: बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने भी गुप्ता के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 वर्षों में जनता की समस्याओं को समझने में असफल रही है. "दिल्ली में पानी, बिजली और प्रदूषण के मुद्दों के कारण यह शहर प्रश्नचिह्न बन गया है,"

उन्होंने यह भी बताया कि राजिंदर नगर के सीवर की स्थिति भी गंभीर है और इसकी सफाई में असफलता का आरोप आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगाया. सहरावत के अनुसार, "आपकी वजह से इस देश के 3 उम्मीदवारों की मौत हो गई," जो कि दिल्ली सरकार की विफलताओं को उजागर करता है.

यह भी पढ़े- दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी AAP सरकार, केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना

यह भी पढ़े- महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बीच AAP सरकार की दो अहम योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. जिसमें महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना शामिल है. इन दोनों योजनाओं को आप का प्रमुख रणनीति माना जा रहा है. वहीं सरकार की इन योजनाओं को लेकर भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

गुप्ता ने केजरीवाल के हालिया ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "केजरीवाल महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं, जबकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. विजेंद्र गुप्ता ने सवाल उठाया, "अरविंद केजरीवाल समझ नहीं आ रहा है वो क्या करें? क्या 10 सालों में उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया?" उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति धोखा किया है और अब चुनावी राजनीति में उनकी भावनाओं से खेल रहे हैं.

स्वाति मालीवाल का किया जिक्र: विजेंद्र गुप्ता ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हाल ही में हुए कथित मारपीट के मामले का जिक्र किया, और आरोप लगाया कि यह घटना केजरीवाल के प्रशासन की नाकामी का प्रतीक है.

‘AAP कई विधायक करते हैं मारपीट’: गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि आप के कई विधायक अपनी पत्नियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "अब वे झूठ बोल रहे हैं और खिलवाड़ कर रहे हैं. महिलाओं की भावनाओं के साथ यह खेलना बंद होना चाहिए."

कमलजीत सहरावत ने किया समर्थन: बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने भी गुप्ता के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 वर्षों में जनता की समस्याओं को समझने में असफल रही है. "दिल्ली में पानी, बिजली और प्रदूषण के मुद्दों के कारण यह शहर प्रश्नचिह्न बन गया है,"

उन्होंने यह भी बताया कि राजिंदर नगर के सीवर की स्थिति भी गंभीर है और इसकी सफाई में असफलता का आरोप आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगाया. सहरावत के अनुसार, "आपकी वजह से इस देश के 3 उम्मीदवारों की मौत हो गई," जो कि दिल्ली सरकार की विफलताओं को उजागर करता है.

यह भी पढ़े- दलित बच्चों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी AAP सरकार, केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना

यह भी पढ़े- महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए आज से होगा रजिस्ट्रेशन

Last Updated : Dec 23, 2024, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.