पटना:बिहार में अंतिम चरण के चुनाव की वोटिंग एक जून को होगी. इसके तहत आठ लोकसभा सीट पर मतदान होना है. नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे. बुधवार को पटना के नदवां में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया कुमार के साथ थानाध्यक्ष ललित विजय और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ भयमुक्त निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एरिया डोमिनेशन किया गया.
नदवां में पारा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च: मतदान से पहले चुनाव कराने आए पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा लगातार संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है. बता दें कि आगामी 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. जिसको लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा एवं अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से चुनाव को लेकर एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है ताकि जनता शांतिपूर्ण मतदान कर सके.
"आगामी 1 जून को मतदान होना है. इससे पहले सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स के द्वारा एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है ताकि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो सके. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक तीन हजार लोगों को कार्रवाई की गई है."-ललित विजय, थानाध्यक्ष धनरूआ
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 कन्हैया के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने इलाके में गुंडापंजी खोलकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार करें. उन पर धारा 107, 112 की कार्यवाही करें. पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में अब तक 3000 लोगों पर धारा 107 और 112 की कार्रवाई की गई है. बीते मंगलवार को 29 लोगों पर सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.