जयपुर.पहले कांग्रेस सरकार और अब प्रदेश की भाजपा सरकार से खफा प्रबोधकों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. पदोन्नति से वंचित रहे 5 हजार 392 प्रबोधकों को तत्काल वरिष्ठ प्रबोधक बनाते हुए द्वितीय श्रेणी अध्यापक के बराबर मिडिल स्कूल हेडमास्टर या सेकेंडरी सेटअप में विषय अध्यापक के रूप में पदोन्नति करने की मांग उठाई है. इस बार उन्होंने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने प्रबोधकों को वरिष्ठ प्रबोधक बनाकर पदोन्नत करने का वादा किया था, लेकिन उसे आधा अधूरा ही पूरा किया गया. प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने बताया कि पदोन्नति के स्थान पर लेवल-2 के प्रबोधक को वरिष्ठ प्रबोधक बनाकर मिडिल स्कूल हेडमास्टर या विषय अध्यापक बनाया जाना था, जबकि अनेक स्थानों पर उन्हें लेवल-1 पर लगाकर गहलोत सरकार ने पदावनत जैसा कार्य किया गया. इससे प्रबोधक कैडर में भारी आक्रोश है और उसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल होकर भुगतना पड़ा. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने भी केवल वाहवाही की नीयत से घोषणा तो कर दी, लेकिन उसे क्रियान्वित नहीं किया. इससे प्रबोधक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -प्रबोधकों के लंबित पदोन्नति के रास्ते खुले, जल्द होगा एनटीटी शिक्षकों की भर्ती मामले का निस्तारण