बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में नहर में नहाने के दौरान डूबी 5 बच्चियां, 4 को निकाला गया बाहर, 1 की तलाश जारी - Girls drown in Rohtas

Girl Missing in Rohtas : रोहतास में हादसा हो गया है. यहां पर नहर में नहाने के दौरान पांच बच्चियां नहर में डूब गईं. हालांकि 4 को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन एक की तलाश की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Girls drown in Rohtas
Girls drown in Rohtas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 6:10 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में 5 बच्चियां नहाने के क्रम में डूब गई. सोन नहर में हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं बच्चियां जब चिल्लाने लगीं तो स्थानीय लोग मदद करने पहुंचे. किसी तरह गोताखोरों की मदद से चार बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. घटना डेहरी इलाके के कलकतिया पुल स्थित सोन नहर की है.

रोहतास में बच्चियां डूबीं : घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड नं 20 न्यू डिलिया मोहल्ले की रहने वाली 5 बच्चियां खुशी, सलमा बिंदु, मैया, साहिबा तथा एक अन्य आज कलकतिया पुल के नजदीक सोन नहर के किनारे कपड़ा धोने गई थी. इसी दौरान वह नहाने के लिए नहर में चली गई. नहाने के क्रम में पांचों लड़कियां एक-दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़ रही थी. तभी उनमें से एक लड़की डूबने लगी.

टकटकी निगाह लगाए परिजन.

4 को निकाला गया बाहर पांचवें की तलाश जारी : अपनी सहेली को बचाने के चक्कर में और लड़कियां डूबने लगीं. तभी उन्होंने शोर मचाया. लड़कियों का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग किसी तरह भागे-भागे पहुंचे. गोताखोरों की मदद से चार लड़कियों को बाहर निकाला जा सका, इसी बीच एक 17 वर्षिय लड़की खुशी पानी में डूब गई.

लगातार की जा रही है तलाश : वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुमंडल प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद मौके पर डेहरी के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी व पुलिस बल घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. गोताखोरों की मदद से डूबी हुई लड़की की तलाश की जा रही है.

नौवीं की छात्रा है खुशी :घटना के बाद 17 वर्षीय बच्ची खुशी के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. वार्ड पार्षद समीर आलम ने बताया कि वह मुस्तकीम अंसारी की पुत्री है जो अपनी सहेलियों के संग नहर में नहाने गई थी, इसी दौरान हादसा हो गया. बता दें कि खुशी डिलिया हाई स्कूल में नौवीं की छात्रा है. उसके पिता मुस्तकीम अंसारी लुधियाना की एक प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करते हैं.

''कलकतिया पुल के नीचे नहर में नहाने के दौरान बच्चियों की डूबने की सूचना मिली है. चार बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. एक बच्ची की तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है पर अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. इंद्रपुरी डैम से पानी कम करने को कहा गया है. पानी कम हुआ भी है पर पूरी तरह से नहर में पानी बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लड़की को ढूंढा जा सके.''- पुरुषोत्तम त्रिवेदी, बीडीओ, डेहरी रोहतास

ये भी पढ़ें :-

रोहतास में 3 सहेलियों की पोखर में डूबने से मौत, 1 लड़की को बचाया गया

रोहतास: धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूबे, एक की मौत

कैमूर पहाड़ी पर पिकनिक मनाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details