ETV Bharat / state

'नीतीश के गढ़ नालंदा में जाकर 2025 की रणनीति बनाएंगे तेजस्वी', जानें क्या है पूरा कार्यक्रम - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव 2025 में किस प्रकार बिहार में जीत मिले इसको लेकर रणनीति बना रहे हैं. इसी कड़ी में 19-21 फरवरी तक निकलने वाले हैं.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 3:30 PM IST

पटना : तेजस्वी प्रसाद यादव अपने 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा' के दसवें और अंतिम चरण की शुरुआत नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से करेंगे. तेजस्वी यादव 19‌ से 21 फरवरी तक नालंदा, नवादा सहित पटना जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

नीतीश कुमार के गढ़ में समीक्षा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 19 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे मजबूत गढ़ एवं उनके गृह जिला नालंदा में राजद कार्यकर्ताओं को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दिशा निर्देश देंगे. तेजस्वी यादव 19 फरवरी को नालंदा एवं बिहार शरीफ, 20 फरवरी को नवादा तथा 21 फरवरी 2025 को पटना, पटना महानगर एवं बाढ़ संगठन जिला के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए हैं.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

कार्यकर्ताओं को दिया गया निर्देश : राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए पार्टी की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के लिए जो गाइडलाइन पार्टी की तरफ से जारी किया गया था, उसी गाइडलाइन के हिसाब से नालंदा सहित अंतिम चरण के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.

''जिला के पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायक एवं सक्रिय कार्यकर्ता को इस कार्यक्रम में शामिल होना है. इसको लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र भी जारी कर दिया है.''- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

6 महीने की यात्रा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि समस्तीपुर से 10 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी. संवाद यात्रा का समापन पटना में 21 फरवरी 2025 को होगा. इस क्रम में तेजस्वी ने राज्य भर के सभी जिलों, महानगर एवं संगठन जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम करके पंचायत से लेकर राज्यस्तर के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी के साथ सीधा संवाद कर संगठन और पार्टी के स्तर से सारी जानकारी प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें :-

तेजस्वी की यात्रा पर BJP-JDU का निशाना- 'भाई-भाई से लड़ाने की कोशिश को जनता नहीं करेगी माफ'

अपने सबसे मजबूत गढ़ में अब तेजस्वी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

पटना : तेजस्वी प्रसाद यादव अपने 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा' के दसवें और अंतिम चरण की शुरुआत नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से करेंगे. तेजस्वी यादव 19‌ से 21 फरवरी तक नालंदा, नवादा सहित पटना जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

नीतीश कुमार के गढ़ में समीक्षा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 19 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे मजबूत गढ़ एवं उनके गृह जिला नालंदा में राजद कार्यकर्ताओं को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए दिशा निर्देश देंगे. तेजस्वी यादव 19 फरवरी को नालंदा एवं बिहार शरीफ, 20 फरवरी को नवादा तथा 21 फरवरी 2025 को पटना, पटना महानगर एवं बाढ़ संगठन जिला के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए हैं.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

कार्यकर्ताओं को दिया गया निर्देश : राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए पार्टी की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के लिए जो गाइडलाइन पार्टी की तरफ से जारी किया गया था, उसी गाइडलाइन के हिसाब से नालंदा सहित अंतिम चरण के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है.

''जिला के पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायक एवं सक्रिय कार्यकर्ता को इस कार्यक्रम में शामिल होना है. इसको लेकर पार्टी के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र भी जारी कर दिया है.''- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

6 महीने की यात्रा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मभूमि समस्तीपुर से 10 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी. संवाद यात्रा का समापन पटना में 21 फरवरी 2025 को होगा. इस क्रम में तेजस्वी ने राज्य भर के सभी जिलों, महानगर एवं संगठन जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम करके पंचायत से लेकर राज्यस्तर के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी के साथ सीधा संवाद कर संगठन और पार्टी के स्तर से सारी जानकारी प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें :-

तेजस्वी की यात्रा पर BJP-JDU का निशाना- 'भाई-भाई से लड़ाने की कोशिश को जनता नहीं करेगी माफ'

अपने सबसे मजबूत गढ़ में अब तेजस्वी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.