बांका: बिहार के बांका में एक अनोखी लव स्टोरी देखने को मिली, जहां प्रेमी और प्रेमिका दोनों की शादी हो चुकी थी. दोनों की अलग-अलग लोगों से शादी हुई. उसके बाद दोनों को प्यार हुआ. सबसे बड़ी बात ये कि प्रेमी की पहली पत्नी उनके प्यार में बाधा नहीं बनी, बल्कि सौतन के प्यार पर अपनी रजामंदी को मोहर लगा दी.
बांका की अनोखी लव स्टोरी: 10 जनवरी को विवाहिता अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग निकली. एक महीने से दोनों हैदराबाद में रह रहे थे. विवाहिता के पति ने टाउन थाना में प्रेमी के खिलाफ पत्नी के अपहरण का केस दर्ज कराया. पुलिस ने विवाहिता को हैदराबाद से बरामद किया.
कोर्ट ने दोनों को साथ रहने की दी इजाजत: उसके बाद पुलिस ने विवाहिता को बांका सिविल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में महिला ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई. इसके बाद कोर्ट ने उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी.
20 साल पहले हुई थी शादी: प्रेमी पहले से शादीशुदा है. उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी. प्रेमी को पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं. वहीं विवाहिता का पति पुणे में मजदूरी करता है. प्रेमी भी पुणे में ही मजदूरी करता था.
पति और प्रेमी एक ही जगह करते थे मजदूरी: प्रेमिका के पति के साथ ही पुणे में प्रेमी मजदूरी करता था और इसी दौरान प्रेमी को विवाहिता से प्यार हो गया. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. फिर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं.
'सौतन नहीं बहन की तरह रखूंगी': कोर्ट में पेशी के दौरान प्रेमी की पत्नी भी पहुंची. उसके बयान से सभी हैरान रह गए. पहली पत्नी ने दोनों के प्यार को अपनी मंजूरी दे दी है और कहा कि वह उसे सौतन की तरह नहीं बल्कि बहन की तरह रखेगी.
एसआई का बयान: वहीं अनुसंधानकर्ता एसआई संगीता कुमारी ने बताया कि मुस्तफा पहले से शादीशुदा है. उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. 10 जनवरी को विवाहित प्रेमी प्रेमिका हैदराबाद भाग गए थे. प्रेमी की पहली बेगम ने भी सौतन को स्वीकारा है.
"विवाहिता को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर महिला को उसकी इच्छा के अनुसार प्रेमी के घर भेज दिया गया है. कोर्ट पहुंची पहली बीवी ने भी विवाहिता के साथ रहने की बात स्वीकारी और कहा कि वह उसे बहन की तरह रखेगी."- संगीता कुमारी, एसआई
ये भी पढ़ें
अनोखी लव स्टोरी: साली को जीजा के भाई से हुआ प्यार.. तो खरमास में ही रचा ली शादी