भागलपुर: बिहार के भागलपुर में वैलेंटाइन डे के दिन एक पति ने पत्नी पर चाकू से दर्जनों बार हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद पति खुद को भी पेट में चाकू घोंप लिया, गंभीर हालत में पति-पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला अंतिचक थाना क्षेत्र का है. दरअसल दोनों ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था.
पति-पत्नी का चल रहा है इलाज: बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर चाकुओं से दर्जनों बार वार किया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद पति ने भी खुद को चाकू मार लिया. जिससे उसकी आंत बाहर निकल आई. चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर जमा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घायल पति-पत्नी को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
पत्नी पर लगाया बदचलन होने का आरोप: मिली जानकारी के अनुसार पति ने घटना को अंजाम देने से पहले जमकर शराब पी थी. जिसके बाद वो ससुराल जाकर पत्नी पर बदचलन होने का आरोप लगाकर गाली गलौज करने लगा. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो वो गुस्से में आ गया और पास में रखे चाकू से पत्नी के गाल और सिर पर कई वार कर दिए. वहीं उसने खुद को भी पेट में चाकू मार लिया.
धर्म परिवर्तन कर युवक ने की थी शादी: घटना को लेकर युवक के ससुर ने बताया कि युवक सबौर का रहने वाले है जो बचपन से ही उनकी बहन के यहां भागलपुर में रहता था. वहीं बड़ी पुत्री इंटर की पढ़ाई भागलपुर में कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद युवक ने धर्म परिवर्तन कर नया नाम रख लिया और उनकी बेटी से कोर्ट में शादी कर ली. शादी के करीब 15 साल पूरे हो गए हैं.
शादी के बाद गुजरात गया था प्रेमी जोड़ा: शादी से पहले ही युवक के माता-पिता सबौर से कहलगांव में घर बना कर रहने लगे थे. हालांकि फिलहाल वो गोड्डा में रह रहे हैं. बेटे की शादी में उसके माता-पिता की रजामंदी थी. शादी के बाद दोनों गुजरात कमाने के लिए चले गए थे. गुजरात में दोनों के बीच काफी मधुर संबंध था और हंसी-खुशी परिवार चल रहा था. दोनों के चार बच्चे भी हुए.
गुजरात से प्रेमी के साथ आई युवती: इसी बीच युवती को गुजरात में ही फिर से दूसरे युवक से प्यार हो गया. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा, दो महीने पहले ही युवती अपने प्रेमी के साथ अपने घर कहलगांव आ गई थी. ससुर ने बताया कि 4 दिन पहले उनका दामाद ससुराल आया और उसने पत्नी को मोबाइल पर बातचीत करते देखा था.
प्रेमी से बात कर रही थी पत्नी: वहीं पत्नी को फोन पर बात करता देख युवक ने गुस्स् में पूछा कि वो किससे बात कर रही है. जिस पर युवती ने कहा की वो अपनी मौसी की बेटी से बात कर रही है. इस पर पति को शक हुआ और उसने पत्नी को काफी डांटा और फटकार लगाई. ससुर ने बताया कि बीते शुक्रवार दोपहर दामाद ने शराब पी ली और घर आकर पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. इसी दौरान उसने चाकू से हमला भी किया. उन्होंने कहा कि घटना के समय वो घर में नहीं थे.
"दो माह पहले मेरी पुत्री अपने प्रेमी के साथ ओरियफ मेरे घर पर आ गई और कहा कि पति मारपीट करता है, अब मुझे उनके साथ नहीं रहना है. मैं अब अपने प्रेमी के साथ शादी करूंगी इस बात को लेकर हम लोगों ने बेटी को काफी समझाया बुझाया पर वह मानने के लिए तैयार नहीं हुई. जिसके बाद हमने प्रेमी युवक को पैसा देकर गुजरात वापस भेज दिया. इसके बाद भी बेटी मोबाइल पर प्रेमी से बातचीत करती रही थी. जिसे देख उसका पति गुस्सा गया और चाकू से हमला कर दिया." -युवती का पिता
क्या कहती है पुलिस?: वहीं इस मामले में भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत से फोन पर बातचीत होने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कहलगांव एसडीपीओ से जानकारी मिलेगी. हालांकि जब कहलगांव के एसडीपीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे कोई जवाब नहीं मिला.
पढ़ें-..तो इसलिए 5 दोस्तों ने मिलकर ट्रैक्टर चालक को मार डाला, हत्या का कारण जान नहीं होगा विश्वास