ETV Bharat / state

तीन महीने बाद दिल्ली से घर लौट रहा था 12 साल का नीरज, भगदड़ में हुई दर्दनाक मौत - NEW DELHI STATION STAMPEDE

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में 12 साल के नीरज की दर्दनाक मौत हो गई है. वो तीन महीने बाद अपने घर वैशाली आ रहा था.

Neeraj Of Vaishali died
नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 2:23 PM IST

वैशाली: महाकुंभ स्नान करने जाने के दौरान दिल्ली स्टेश पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी. जहां भगदड़ मची और इसमें दो दर्जन के करीब लोग हताहत हुए हैं. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में बिहार के भी कई लोग शामिल हैं. जिसमें वैशाली जिले का 12 वर्षीय किशोर नीरज कुमार का भी नाम है.

भगदड़ में वैशाली के नीरज की मौत: भगदड़ में कुचलने से नीरज की मौत हो गई. वहीं नीरज के साथ मौजूद उसके चाचा और चाची गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा कि वैशाली के पातेपुर प्रखंड के तीसीयता थाना क्षेत्र के दबेज गांव के किशोर नीरज की मौत की खबर मिलते ही, गांव में मातम था गया. नीरज तीन भाई-बहन था, जिसमें वो सबसे छोटा बताया जा रहा है.

दिल्ली भगदड़ में वैशाली के नीरज की मौत (ETV Bharat)

चाचा-चाची के साथ घर आ रहा था नीरज: नीरज अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची रेखा देवी के साथ दिल्ली से आ घर आ रहा था. बताया गया कि करीब तीन महीने पहले वो चाचा के साथ दिल्ली गया था. दिल्ली से सभी प्रयागराज कुंभ स्नान कर घर लौटने वाले थे. नीरज अपने चाचा के साथ दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर छोटू राम कॉलोनी में रहकर छठी वर्ग में पढ़ाई करता था.

"बहुत सारे लोग गांव के थे, जो वहां से आ रहे थे. नीरज अपने बड़े चाचा और चाची के साथ आ रहा था. मेरे तीन बच्चा थे, जिसमें नीरज सबसे छोटा बच्चा था. वो पढ़ाई करने के लिए चाचा-चाची के साथ दिल्ली गया था."- कमला देवी, मृतक की मां

माता-पिता को था नीरज के आने का इंतजार: नीरज की मौत के बाद गांव में उसके दादा रामप्रीत पासवान, पिता संजय पासवान और मां कमला देवी का बुरा हाल है. इस विषय में नीरज की मां कमला देवी ने बताया कि गांव के बहुत सारे लोग थे, जो वहां से आ रहे थे. नीरज अपने बड़े चाचा और चाची के साथ आ रहा था. कमला देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चा थे, जिसमें नीरज सबसे छोटा बच्चा था.

घर लौटने से पहले कुंभ स्नान का था प्लान: 12 वर्षीय नीरज अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची रेखा देवी के साथ दिल्ली पढ़ाई करने गया था. 3 महीने बाद वह अपने गांव चाचा-चाची के साथ लौट रहा था. इसी बीच चाचा-चाची का प्लान बना कि गांव लौटने से पहले कुंभ स्नान कर लिया जाए. कुंभ स्नान के बाद सीधे गांव लौटा जाएगा लेकिन कुंभ के लिए जाते समय दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में ही नीरज की मौत हो गई. वहीं चाचा-चाची गंभीर रूप से घायल हो गए.

कब हुई ये घटना: बता दें कि शनिवार रात करीब 10 बजे यह घटना हुई. नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर अचानक भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. उसी दौरान ट्रेन पकड़ने के क्रम में अचानक भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है. वहीं कई लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:

वैशाली: महाकुंभ स्नान करने जाने के दौरान दिल्ली स्टेश पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी. जहां भगदड़ मची और इसमें दो दर्जन के करीब लोग हताहत हुए हैं. वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में बिहार के भी कई लोग शामिल हैं. जिसमें वैशाली जिले का 12 वर्षीय किशोर नीरज कुमार का भी नाम है.

भगदड़ में वैशाली के नीरज की मौत: भगदड़ में कुचलने से नीरज की मौत हो गई. वहीं नीरज के साथ मौजूद उसके चाचा और चाची गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा कि वैशाली के पातेपुर प्रखंड के तीसीयता थाना क्षेत्र के दबेज गांव के किशोर नीरज की मौत की खबर मिलते ही, गांव में मातम था गया. नीरज तीन भाई-बहन था, जिसमें वो सबसे छोटा बताया जा रहा है.

दिल्ली भगदड़ में वैशाली के नीरज की मौत (ETV Bharat)

चाचा-चाची के साथ घर आ रहा था नीरज: नीरज अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची रेखा देवी के साथ दिल्ली से आ घर आ रहा था. बताया गया कि करीब तीन महीने पहले वो चाचा के साथ दिल्ली गया था. दिल्ली से सभी प्रयागराज कुंभ स्नान कर घर लौटने वाले थे. नीरज अपने चाचा के साथ दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर छोटू राम कॉलोनी में रहकर छठी वर्ग में पढ़ाई करता था.

"बहुत सारे लोग गांव के थे, जो वहां से आ रहे थे. नीरज अपने बड़े चाचा और चाची के साथ आ रहा था. मेरे तीन बच्चा थे, जिसमें नीरज सबसे छोटा बच्चा था. वो पढ़ाई करने के लिए चाचा-चाची के साथ दिल्ली गया था."- कमला देवी, मृतक की मां

माता-पिता को था नीरज के आने का इंतजार: नीरज की मौत के बाद गांव में उसके दादा रामप्रीत पासवान, पिता संजय पासवान और मां कमला देवी का बुरा हाल है. इस विषय में नीरज की मां कमला देवी ने बताया कि गांव के बहुत सारे लोग थे, जो वहां से आ रहे थे. नीरज अपने बड़े चाचा और चाची के साथ आ रहा था. कमला देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चा थे, जिसमें नीरज सबसे छोटा बच्चा था.

घर लौटने से पहले कुंभ स्नान का था प्लान: 12 वर्षीय नीरज अपने चाचा इंद्रजीत पासवान और चाची रेखा देवी के साथ दिल्ली पढ़ाई करने गया था. 3 महीने बाद वह अपने गांव चाचा-चाची के साथ लौट रहा था. इसी बीच चाचा-चाची का प्लान बना कि गांव लौटने से पहले कुंभ स्नान कर लिया जाए. कुंभ स्नान के बाद सीधे गांव लौटा जाएगा लेकिन कुंभ के लिए जाते समय दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में ही नीरज की मौत हो गई. वहीं चाचा-चाची गंभीर रूप से घायल हो गए.

कब हुई ये घटना: बता दें कि शनिवार रात करीब 10 बजे यह घटना हुई. नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर अचानक भगदड़ मच गई. जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. उसी दौरान ट्रेन पकड़ने के क्रम में अचानक भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है. वहीं कई लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.