ETV Bharat / state

नशे के लिए नहीं दिया पैसा तो बेटे ने मां का गला रेता, शव को गड्ढे में दफनाते वक्त पुलिस ने पकड़ा - NALANDA MURDER

नालंदा में नशे के लिए मां ने जब पैसे नहीं दिए तो बेटे ने अपनी सगी मां का गला रेतकर हत्या कर दी-

Etv Bharat
मां की गला रेतकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 3:53 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. फिर शव को गड्ढा कर दफ़नाने का प्रयास कर रहा था, तभी दूसरे कमरे में लेटे पिता ने बेटे की करतूतों को देख जोर जोर से रोने लगे. रोने की आवाज जब पड़ोसियों को मिली. तो अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों ने डायल 112 को कॉल किया.

नशा करने से रोका तो मां का गला रेता : पुलिस के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से आरोपी हत्यारे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की है. मृतका की पहचान मोहन उपाध्याय की 75 वर्षीय पत्नी साखो देवी के तौर पर हुई है. जबकि आरोपी छोटा पुत्र अजित कुमार उर्फ़ बंडा के रूप में हुई है.

कलयुगी बेटे की हैवानियत : वहीं, मृतका के बड़े पुत्र श्रवण कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि युवक की आदत से परेशान होकर सभी लोग आरोपी अजित कुमार से अलग रहते थे. आरोपी मां-पिता के साथ रहता था. उसने गांव में घर परिवार वालों का जीना मुहाल कर रखा था, ऐसा था कि सभी लोग डरे सहमे रहते थे. आरोपी युवक हर तरह का नशा करता था जिसे मृतका मना करती थी.

''जब मां नशा करने से रोकती तो मेरा भाई गाली गलौज करता था. डर से घर के लोग बोलते नहीं थे. इसी नशे की आदत में जब पैसा नहीं रहा तो देर रात मां से मारपीट कर नशे की हालात गला रेतकर हत्या कर शव को घर में ही गड्ढा खोदकर छुपाने का प्रयास कर रहा था.''- श्रवण कुमार, मृतका का पुत्र

पुलिस ने FSL के साथ शुरू की जांच : इसकी सूचना गांव परिवार के लोगों ने दी. सूचना पाकर राजगीर थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्ज़े में लिया वहीं, आरोपी भागना चाहा तब तक पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पत्नी एक दिन पहले उसके भाई के घर लेकर चला गई थी. मृतका का एक भाई सीआरपीएफ में है, जबकि दो भाई रोजगार करते हैं.

क्या कहती है पुलिस? : घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ''पुलिस आरोपी पुत्र को 112 के सहयोग से गिरफ्तार कर पूछताक्ष कर रही है. FSL की टीम मौक़े पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.''

ये भी पढ़ें-

नालंदा : बिहार के नालंदा में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. फिर शव को गड्ढा कर दफ़नाने का प्रयास कर रहा था, तभी दूसरे कमरे में लेटे पिता ने बेटे की करतूतों को देख जोर जोर से रोने लगे. रोने की आवाज जब पड़ोसियों को मिली. तो अनहोनी की आशंका से पड़ोसियों ने डायल 112 को कॉल किया.

नशा करने से रोका तो मां का गला रेता : पुलिस के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने गांव वालों के सहयोग से आरोपी हत्यारे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव की है. मृतका की पहचान मोहन उपाध्याय की 75 वर्षीय पत्नी साखो देवी के तौर पर हुई है. जबकि आरोपी छोटा पुत्र अजित कुमार उर्फ़ बंडा के रूप में हुई है.

कलयुगी बेटे की हैवानियत : वहीं, मृतका के बड़े पुत्र श्रवण कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि युवक की आदत से परेशान होकर सभी लोग आरोपी अजित कुमार से अलग रहते थे. आरोपी मां-पिता के साथ रहता था. उसने गांव में घर परिवार वालों का जीना मुहाल कर रखा था, ऐसा था कि सभी लोग डरे सहमे रहते थे. आरोपी युवक हर तरह का नशा करता था जिसे मृतका मना करती थी.

''जब मां नशा करने से रोकती तो मेरा भाई गाली गलौज करता था. डर से घर के लोग बोलते नहीं थे. इसी नशे की आदत में जब पैसा नहीं रहा तो देर रात मां से मारपीट कर नशे की हालात गला रेतकर हत्या कर शव को घर में ही गड्ढा खोदकर छुपाने का प्रयास कर रहा था.''- श्रवण कुमार, मृतका का पुत्र

पुलिस ने FSL के साथ शुरू की जांच : इसकी सूचना गांव परिवार के लोगों ने दी. सूचना पाकर राजगीर थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और शव को कब्ज़े में लिया वहीं, आरोपी भागना चाहा तब तक पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पत्नी एक दिन पहले उसके भाई के घर लेकर चला गई थी. मृतका का एक भाई सीआरपीएफ में है, जबकि दो भाई रोजगार करते हैं.

क्या कहती है पुलिस? : घटना के संबंध में राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ''पुलिस आरोपी पुत्र को 112 के सहयोग से गिरफ्तार कर पूछताक्ष कर रही है. FSL की टीम मौक़े पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.''

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.