गिरिडीहः सोमवार को राम उत्सव शोभा यात्रा के दौरान मुफस्सिल थाना इलाके के पुरनानगर में हुए दो समुदाय में झड़प - पथराव की घटना के बाद से पुलिस मुस्तैद है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान लगातार इस क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. दोनों पक्ष से बात की गई है और मामले को शांत किया गया है. दोनों पदाधिकारी लगातार यहां आ रहे हैं. क्षेत्र में जगह जगह जवानों की तैनाती की गई है.
दोनों पक्ष ने दर्ज करवाया मामलाःइधर इस मामले को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गई. पहली प्राथमिकी राकेश कुमार तुरी के आवेदन पर दर्ज हुई है. इस प्राथमिकी में 27 लोगों को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कई गंभीर धारा हैं जिनमें अनुसूचित जाति / जनजाति अधिनियम भी शामिल है. दूसरी प्राथमिकी मो साकिर के आवेदन पर दर्ज हुई है. इस प्राथमिकी में 18 नामजद के साथ 60 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों प्राथमिकी के बाद दोनों पक्ष के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.