लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर्स पटना:बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. यहां से आरजेडी ने मीसा भारत को तो बीजेपी में रामकृपाल यादव को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा में मसौढ़ी विधानसभा की बात करें तो 3 लाख आबादी में तकरीबन 84,000 युवा मतदाताओं की संख्या है.
ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं वोटर्स: ऐसे ही कुछ पन्नू लाल महाविद्यालय कॉलेज की युवा महिला मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बुधवार को बात की. सभी युवा महिला मतदाताओं ने कहा है कि जो प्रतिनिधि महिलाओं की बात करेगा, उसे ही वोट दिया जाएगा. छात्रा काजल ने कहा कि किसी एक क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि हमें सर्वांगीण विकास करने वाला चाहिए.
"विकास करने वालों को हम चुनेंगे. लड़कियों के लिए सरकारी स्कूल की व्यवस्था करवाए. सभी वोट जरूर दें.'-काजल, छात्रा
"जो लोगों के लिए काम करेगा हम उसे वोट देंगे. अपने लिए काम नहीं करे. अस्पताल, सरकारी स्कूल पर ध्यान देने वाला प्रतिनिधि चाहिए."- नैंसी कुमारी,छात्रा,मसौढ़ी
महिला सशक्तिकरण भी है मुद्दा: वहीं न्यू वोटर सपना कुमारी ने कहा कि वैसा ही प्रतिनिधि को वोट मिलेगा जो न केवल सिर्फ क्षेत्र का विकास की बात करेंगे बल्कि महिला एंपावरमेंट की बात होगी. हम सभी न्यू वॉटर इस बार वोट देंगे. वहीं सुनिधि कुमारी ने कहा कि मतदाता ही देश के भाग्यविधाता है, ऐसे में वोट अवश्य देना चाहिए.
"हमें ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो हमारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता का काम करे. ऐसा प्रतिनिधि होना चाहिए जो सभी की बात सुने और मांगों को पूरा करे."-रीना राय, छात्रा
1 जून को मतदान: दरअसल पन्नू लाल महाविद्यालय में निर्वाचन विभाग द्वारा साक्षरता क्लब का गठन किया गया है. यह सभी साक्षरता क्लब के जो सदस्य के रूप में छात्र-छात्रा बने हैं वह लगातार मतदाताओं के बीच जाकर जागरूक भी कर रहे हैं कि वोट अवश्य डालें, वोट आपका अधिकार है.मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र बनाया गया है. 45 सेक्टर हैं. वहीं इस बार पिंक बूथ मॉडल बूथ के साथ-साथ युवा बूथ भी बनाया जाएगा. बता दें कि 1 जून को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव होना है.
ये भी पढें-