छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साल 2025 का पहला दिन, पर्यटकों से गुलजार मैत्रीबाग - BHILAI MAITRI BAGH

नए साल 2025 का स्वागत और सेलिब्रेशन के लिए भिलाई के मैत्री बाग में दूरदराज से पर्यटक पहुंचे और साल का पहला दिन एंजॉय किया.

BHILAI MAITRI BAGH
दुर्ग का मैत्री बाग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2025, 6:18 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 6:45 PM IST

दुर्ग भिलाई: प्रदेश भर से पर्यटकों के आने से मैत्रीबाग दिन भर गुलजार रहा. पर्यटकों की आमद को देखते हुए मैत्री बाग प्रबंधन ने भी खास इंतजाम किए. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया.

नए साल का पहला दिन, मैत्री बाग में जुटी भीड़: मैत्री बाग के चिड़ियाघर में मौजूद शेर,भालू, हिरण जैसे विभिन्न प्रजातियों के बंदर सहित अन्य वन्य प्राणियों को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए मैत्री बाग में कोई अपने दोस्तों के साथ आया था तो कोई अपने परिवार के साथ यहां पहुंचा.

मैत्रीबाग पर्यटकों से गुलजार (ETV BHARAT)

यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आए हैं. पहली बार आए हैं. अच्छा लग रहा है-रंजू कुमारी,पर्यटक

हम घूमने आए हैं. भालू, शेर, बंदर सभी जानवर देखे हैं. हमें बहुत खुशी मिल रही है. यहां हम अगली बार भी आएंगे. घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है-बिटूल सिंह,पर्यटक

मैत्री बाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: पर्यटकों ने मैत्रीबाग में नौका विहार का भी आनंद उठाया. बच्चों ने भी मैत्री बाग में बोटिंग और मिनी ट्रेन का लुत्फ उठाया. पर्यटकों ने बताया कि यहां आकर वे काफी रोमांचित हैं और नए साल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. मैत्री बाग प्रभारी डॉ. एन के जैन ने बताया कि नए साल के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी यहां दूर दूर से आते हैं और इसके लिए प्रबंधन व्यापक तैयारियां करता है.

नए साल में मैत्री बाग में करीब 25 हजार पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है. ुरक्षा के भी इंतजाम किए गए. 25 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और 50 से ज्यादा पुलिस र्मी तैनात किए गए हैं-डॉ. एन के जैन, प्रभारी मैत्रीबाग

मैत्री बाग में नए साल के पहले दिन खास इंतजाम: खास बात यह भी रही कि पर्यटकों के मनोरंजन के लिए गीत संगीत का आयोजन किया गया. मैत्री बाग में पिछले बार पर्यटकों को आने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि इस बार ऑनलाइन पेमेंट के अलावा 20 कैश काउंटर बनाया गया. सभी काउंटर में भीड़ नजर आई. मैत्री बाग प्रबंधन को इस बार करीब 25 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले दिन बरपा हंगामा, बीएड सहायक शिक्षकों का हल्ला बोल

नव वर्ष 2025 का राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका संपूर्ण जीवन, कितना होगा विकास ?

साल के पहले दिन सर्दी का सितम, कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, अलाव बना बचाव का सहारा

Last Updated : Jan 1, 2025, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details