ETV Bharat / state

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या इतनी बढ़ी, DKSZC कैडर ढेर - ABUJHMAD ENCOUNTER UPDATE

दक्षिण अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है.

ABUJHMAD ENCOUNTER UPDATE
अबूझमाड़ मुठभेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 12:11 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 12:51 PM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए. आज एक और माओवादी का शव बरामद किया गया है. अब इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल है.

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अबूझमाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को 4 जिलों, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और STF की संयुक्त टीम को अभियान के तहत रवाना किया गया. अभियान के दौरान 4 जनवरी से जवानों और नक्सलियों के बीच रुक रुक मुठभेड़ जारी रही. इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 जनवरी को 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव को घटना स्थल से बरामद किया. जिसमें दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ. इसके बाद भी लगातार ऑपरेशन जारी रहा. आज 6 जनवरी को एक और नक्सली का शव मिला है.

अबूझमाड़ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

DRG का प्रधान आरक्षक शहीद: इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गया. शहीद आरक्षक सन्नूराम कारम मिरतूर थाना के तिमेनार गांव के रहने वाले थे. रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी, विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत के सीईओ ने शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी.

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक वेपन बरामद: इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में DKSZC( दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) और PLGA प्लाटून नम्बर 32 के सीनियर कैडर के माओवादी शामिल हैं. जिनकी शिनाख्ती की कार्रवाई जारी है. वहीं जवानों ने घटना स्थल से Ak-47, SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया है. पार्टी के लौटने पर विस्तृत जानकारी देने की एसपी ने बात कही.

सन्नूराम कारम एनकाउंटर में शहीद, दंतेवाड़ा में दी गई अंतिम विदाई, रो पड़े साथी जवान
अबूझमाड़ में फिर नक्सल मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, सीएम ने जताया दुख
गरियाबंद एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर, जंगल में मुठभेड़ जारी, हालात पर अफसरों की नजर

बस्तर: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए. आज एक और माओवादी का शव बरामद किया गया है. अब इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. जिनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल है.

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अबूझमाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को 4 जिलों, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और STF की संयुक्त टीम को अभियान के तहत रवाना किया गया. अभियान के दौरान 4 जनवरी से जवानों और नक्सलियों के बीच रुक रुक मुठभेड़ जारी रही. इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 जनवरी को 4 वर्दीधारी माओवादियों के शव को घटना स्थल से बरामद किया. जिसमें दो महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ. इसके बाद भी लगातार ऑपरेशन जारी रहा. आज 6 जनवरी को एक और नक्सली का शव मिला है.

अबूझमाड़ मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

DRG का प्रधान आरक्षक शहीद: इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गया. शहीद आरक्षक सन्नूराम कारम मिरतूर थाना के तिमेनार गांव के रहने वाले थे. रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई. बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी, विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत के सीईओ ने शहीद जवान को नम आंखों से विदाई दी.

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक वेपन बरामद: इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में DKSZC( दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) और PLGA प्लाटून नम्बर 32 के सीनियर कैडर के माओवादी शामिल हैं. जिनकी शिनाख्ती की कार्रवाई जारी है. वहीं जवानों ने घटना स्थल से Ak-47, SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद किया है. पार्टी के लौटने पर विस्तृत जानकारी देने की एसपी ने बात कही.

सन्नूराम कारम एनकाउंटर में शहीद, दंतेवाड़ा में दी गई अंतिम विदाई, रो पड़े साथी जवान
अबूझमाड़ में फिर नक्सल मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, सीएम ने जताया दुख
गरियाबंद एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर, जंगल में मुठभेड़ जारी, हालात पर अफसरों की नजर
Last Updated : Jan 6, 2025, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.