नारायणपुर/बीजापुर : बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बार्डर एरिया में सर्च ऑपरेशन को पूरा कर लौट रहे जवानों की गाड़ी को माओवादियों ने निशाना बनाया. इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस यानि IED की मदद से किए गए विस्फोट की चपेट में जवानों की गाड़ी आ गई. धमाके में डीआरजी के 8 जवान और एक गाड़ी का ड्राइवर शहीद हो गया. मौके पर रिइनफोर्समेंट टीम को तत्काल भेज दिया गया. जवानों के शहीद होने की पुष्टि बस्तर आईजी ने की है. सीएम और गृहमंत्री ने घटना पर शोक जताया है. विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि इन कायराना करतूतों का जवान माकूल जवाब देंगे.
ब्लास्ट में 70 किलो विस्फोटक का हुआ इस्तेमाल: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को उडा़ने के लिए 70 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया. जानकारी के मुताबिक बस्तर में सुरक्षा बलों पर दो साल में सबसे बड़ा हमला है जिसमें 70 किलो के बम का इस्तेमाल माओवादियों ने किया. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सभी जवान एसयूवी गाड़ी से लौट रहे थे. घटना बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर हुआ.
IED ब्लास्ट में सभी 8 जवान, 1 ड्राइवर शहीद : IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना भेज्जी और कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के बीच हुई है. जवान रुटीन सर्च ऑपरेशन के बाद वापस कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी IED की चपेट में आ गई. बस्तर आईजी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इलाके में सघन सर्चिंग अभियान शुरु कर दिया गया है. मौके पर आला अधिकारियों की टीम भी पहुंच गई है. घटना में शहीद हुए ड्राइवर का नाम तुलेश्वर राना है जो ग्राम आरापुर, जगदलपुर का रहने वाला था.
शहीद हुए जवानों की पहचान: घटना में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोर्सा और कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी और दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि नागरिक चालक की पहचान तुलेश्वर राणा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शहीद जवान कोरसा और सोढ़ी बीजापुर जिले के थे, जबकी अन्य जवान पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले के थे. गाड़ी का चालक बस्तर जिले का निवासी था.
शहीद हुए जवानों के नाम
- कोरसा बुधराम
- सोमडू वेंटिल
- दुम्मा मड़काम
- बमन सोढ़ी
- हरीश कोर्राम
- पण्डरू पोयम
- सुदर्शन वेटी
- सुभरनाथ यादव
एंटी नक्सल अभियान के बाद गश्ती दल बेदरे पहुंचा और वहां से रोड ओपनिंग पार्टी के साथ बारुदी सुरंगों को हटाने का अभ्यास करते हुए जिला मुख्यालय अलग अलग वाहनों से लौट रहा था. प्रारंभिक जांच से ये पता चलता है कि विस्फोट में आईईडी का वजन 60 से 70 किलो रहा होगा. फॉरेंसिक की टीम जांच के बाद पूरी तरह से बता पाएगी. आईईडी काफी पुराना था और काफी दिनों से जमीन में गड़ा था. डिवाइस के ऊपर मिट्टी की मोटी परत थी जिसपर घास उगे हुए थे. विस्फोट और खुफिया तंत्र की विफलता को लेकर कमलोचन कश्यप ने चूक की बात तो स्वीकार किया लेकिन विस्तार से कुछ नहीं बताया - कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक, दक्षिण बस्तर
विस्फोट से जुड़ी बड़ी बातें
- कमांड आईईडी के ट्रिगर से जुड़ा करीब 150 मीटर लंबा वायर मिला.
- विस्फोट वाली जगह पर दस फुट गहरा गड्ढा बन गया.
- विस्फोट के बाद गाड़ी सड़क से हवा में उछल गई.
- गाड़ी का कुछ हिस्सा पास के पेड़ों पर लटका दिखा.
- विस्फोट की आवाज डेढ़ किमी दूर कुटरु गांव में लोगों ने सुनी.
बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के सरहदी इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया रहा था. पिछले तीन चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पांच नक्सली भी मारे गए. आज वापस जवान उस इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. जवान सर्च ऑपरेशन कर लौट रहे थे. इसी दौरान बीजापुर के भेज्जी और कुटरु के बीच हमारे जवानों की गाड़ी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गई. अभी डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. रिइनफोर्समेंट टीम मौके पर पहुंच गई है. - सुंदरराज पी. बस्तर आईजी.
शहीद जवानों के शव दंतेवाड़ा लाए गए: जवानों के शव दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय ले जाया गया है, जहां मंगलवार को श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा. यह पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर माओवादियों द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला था. मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद के खतरे को खत्म करने के केंद्र के प्रयासों के बीच 2025 में पहला हमला था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने विस्फोट में शहीद हुए लोगों को नमन किया.
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2025
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।…
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
सीएम और गृहमंत्री ने की निंदा: नक्सलियों के कायराना करतूत की सीएम विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है. साय ने कहा है कि हम इन कायराना साजिशों से घबराने वाले नहीं है. हम और मजबूती के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी कहा है कि घटना काफी दुखद है. नक्सलवाद के खिलाफ अब हम निर्णायक दौर में लड़ाई लड़ रहे हैं. ये लड़ाई अब जीत तक जारी रहेगी. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी घटना पर शोक जताया है.
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर हृदयविदारक व अत्यंत ही दुःखद है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा को शांति घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं. अपार दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. भारत मां के वीर सपूतों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगी - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
साल 2025 की तीसरी घटना : छत्तीसगढ़ में साल 2025 की यह तीसरी नक्सल घटना है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को हुए नक्सल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे. इसके बाद 4 जनवरी को दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए हैं. वहीं, दंतेवाड़ा DRG का प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम शहीद हो गए थे.
बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की कायराना करतूत में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर हृदयविदारक व अत्यंत ही दुःखद है।
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) January 6, 2025
ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा को शांति घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। अपार दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल…
बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है.बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है.हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि नमन करते हैं- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 6, 2025
बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है.
हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि…
देश नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प है. बीजापुर में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों के शहीद होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैं वीर जवानों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. इस दुख को शब्दों में बयां करना असंभव है, लेकिन मैं बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं - द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति
बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निन्दनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 6, 2025
बीजापुर में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं. वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे - अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम…
— Amit Shah (@AmitShah) January 6, 2025
नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए शक्तिशाली IED विस्फोट करते हैं, एक नजर बड़े घटनाक्रम पर
3 जनवरी 2025 : डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान घायल हो गए, जब बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट हुआ.
24 नवंबर 2024: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड आरक्षक घायल हुआ.
29 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट किया गया, एक अधिकारी सहित पांच सीआरपीएफ जवान घायल हुए.
25 फरवरी 2024: बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का एक हेड कांस्टेबल माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट की चपेट में आया और उनकी मौत हो गई.
19 अक्टूबर 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 2 जवान शहीद हो गए और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में माओवादियों ने मोहंदी गांव के पास विस्फोट किया, जब अबूझमाड़ क्षेत्र में जब सुरक्षा बल माओवादी विरोधी अभियान से लौट रहे थे.
17 जुलाई 2024: बस्तर के बीजापुर जिले के जंगलों में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें 2 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई और चार घायल हो गए.
26 अप्रैल 2023: दंतेवाड़ा में सुरक्षाकर्मी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसमें विस्फोट होने से 10 जवान और एक सिविल ड्राइवर की मौत हो गई.
27 मार्च 2023: बीजापुर में आईईडी विस्फोट में सीएएफ के एक सहायक प्लाटून कमांडर की मौत हुई.
08 फरवरी 2022: बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 4 जवान माओवादियों द्वारा किए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में घायल हुए.
04 मार्च 2021(झारखंड): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें 3 सुरक्षाकर्मी मारे गए और दो घायल हुए.
01 मई 2019 (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट किया गया, जब राज्य पुलिस की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) एक स्थान की ओर जा रही थी, जहां माओवादियों ने करीब 30 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई.
13 मार्च 2018 : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट किया, जिसमें 09 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए और दो गंभीर रूप से घायल हुए.
27 अक्टूबर 2018: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से एमपीवी को उड़ा दिया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 4 जवान की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
11 मार्च 2017: सुकमा में सिलसिलेवार आईईडी विस्फोट में 12 सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई.
02 फरवरी 2017 (ओडिशा): ओडिशा पुलिस के 07 कर्मियों की मौत हो गई, जब उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कोरापुट जिले के सुनकी के पास एनएच 26 पर कथित तौर पर माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया. वाहन पुलिस विभाग के कुछ सहायक ड्राइवरों को कटक ले जा रहा था. इस वाहन में ड्राइवर समेत 13 यात्री सवार थे.
02 फरवरी 2017 (ओडिशा): ओडिशा पुलिस के 07 कर्मियों की मौत हो गई, जब उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कोरापुट जिले के सुनकी के पास एनएच 26 पर कथित तौर पर माओवादियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट में वाहन को उड़ा दिया. वाहन पुलिस विभाग के कुछ सहायक ड्राइवरों को कटक ले जा रहा था. इस वाहन में ड्राइवर समेत 13 यात्री सवार थे.
19 जुलाई 2016 : सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन के 10 कमांडो बिहार के जंगलों में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में मारे गए.
26 अगस्त 2015: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 03 जवान शहीद और छह जवान घायल हो गए. ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में चित्रकोंडा के आसपास माओवादियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट की वजह से यह घटना हुई.
25 फरवरी 2015 (बिहार): 2 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 10 घायल हो गए. बिहार के गया जिले में माओवादियों ने जवानों को ले जा रही एक मिनी बस को बारुदी सुरंग लगाकर उड़ा दिया था.
11 मई 2014: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी डिवीजन में माओवादियों ने एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया, जिसमें 07 पुलिसकर्मी मारे गए और दो घायल हो गए.
18 अक्टूबर 2012 (बिहार): माओवादियों द्वारा विस्फोट किये जाने से सीआरपीएफ के 05 जवान शहीद हो गये और 5 घायल हो गए. बिहार के गया जिले के बरहा गांव में माओवादियों ने आईईडी विस्फोट किया.
18 मई 2011: सीआरपीएफ के 05 जवान मौके पर ही शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए, जब बोगुडा गांव के पास माओवादियों ने शक्तिशाली बारूदी सुरंग का उपयोग कर उनके वाहन को उड़ा दिया. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सुकमा से लगभग 7 किमी दूरी पर यह घटना हुई.
6 अप्रैल 2010: माओवादियों ने पहले एसएफ के एक एंटी-लैंडमाइन वाहन को उड़ा दिया. फिर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 75 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और एक राज्य पुलिस का जवान मारा गया. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुकराना के घने जंगलों के पास चिंतलनार के तारमेटला गांव में घात लगाकर यह हमला किया गया.
8 मई 2010(छत्तीसगढ़): बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बुलेट फ्रूफ वाहन को आग लगा दिया, जिसमें सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए.
13 जुलाई 2009(छत्तीसगढ़): राजनांदगांव में एक पुलिस अधीक्षक सहित 30 पुलिसकर्मी तीन अलग-अलग घटनाओं में माओवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले और बारूदी सुरंग हमलों में मारे गए.