हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में पशुओं का चारा लेकर खेत से घर लौट रहा था युवक, झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने की फायरिंग - FIRING ON YOUTH IN HISAR

हिसार में बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां चला दी है. युवक गंभीर रूप से घायल है. उसके कुल्हे पर गहरी चोट लगी है.

Firing on youth in Hisar Condition
हिसार में बदमाशों ने युवक पर चलाई गोलियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 10:37 AM IST

हिसार:हिसार में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक खेत से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था. इस दौरान झाड़ियों के बीच छिपे बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है. जानकारी के बाद बरवाला के डीएसीपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. युवक के होश आने के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी.

युवक पर बदमाशों ने चलाई गोलियां:दरअसल, ये पूरी घटना हिसार के बॉर्डर इलाके के गांव बुगाना की है. यहां एक युवक मोटर सायकिल से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था. इस बीच बदमाश झाड़ियों के बीच उसके आने का इंतजार कर रहे थे. मौका पाकर बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. घायल का नाम अजय नैन बताया जा रहा है. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. घायल युवक के कुल्हे पर गोली लगी है.

झड़ियो में छुपे थे बदमाश:घायल के भाई संदीप ने बताया, "अजय नैन पशुओं का चारा लेकर मोटर साइकिल से आ रहा था. इसी दौरान झडियों में छुपे बदमाशों ने अजय को गोली मार दी. अजय ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पीछे से अजय को गोली मार दी. गोली अजय के कूल्हे पर लगी. वो गंभीर रुप से घायल है. उसका उपचार चल रहा है. उसके होश में आने के बाद ही हत्या की असल वजह का पता चल पाएगा.

बुगाना के युवक को गोली मारने की सूचना मिली थी. इस मामले में रेलवे पुलिस कार्रवाई कर रही है. रेलवे थाना के प्रभारी राधेश्याम ने अनुसार बुगाना गांव के युवक को गोली लगी है. वह अस्पताल में भर्ती है. उसके होश में आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभी सभी पहलुओं पर घटना की जांच की जा रही है. -तनुजा शर्मा,थाना प्रभारी,बरवाला

रेलवे पुलिस कर रही कार्रवाई: फिलहाल पुलिस सीटीटीवी फुटेज चेक कर रही है. वारदात के बाद पहले बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि मामले में रेलवे पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से भागते हुए पुलिस वाहन को भी मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details