हिसार:हिसार में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. युवक खेत से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था. इस दौरान झाड़ियों के बीच छिपे बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है. जानकारी के बाद बरवाला के डीएसीपी और थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. युवक के होश आने के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी.
युवक पर बदमाशों ने चलाई गोलियां:दरअसल, ये पूरी घटना हिसार के बॉर्डर इलाके के गांव बुगाना की है. यहां एक युवक मोटर सायकिल से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था. इस बीच बदमाश झाड़ियों के बीच उसके आने का इंतजार कर रहे थे. मौका पाकर बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. घायल का नाम अजय नैन बताया जा रहा है. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. घायल युवक के कुल्हे पर गोली लगी है.
झड़ियो में छुपे थे बदमाश:घायल के भाई संदीप ने बताया, "अजय नैन पशुओं का चारा लेकर मोटर साइकिल से आ रहा था. इसी दौरान झडियों में छुपे बदमाशों ने अजय को गोली मार दी. अजय ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पीछे से अजय को गोली मार दी. गोली अजय के कूल्हे पर लगी. वो गंभीर रुप से घायल है. उसका उपचार चल रहा है. उसके होश में आने के बाद ही हत्या की असल वजह का पता चल पाएगा.