पटना सिटी में फायरिंग. (ETV Bharat) पटनाः सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र की चौधरी गली में गुरुवार की रात कुछ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर संजय प्रकाश के घर पर फायरिंग कर रंगदारी की मांग की. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे. लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा तो वे सभी बाइक छोड़कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने खाजेकलां थाना को फोन कर घटना की सूचना दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने संजय प्रकाश से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.
रंगदारी का मामला दर्जः फायरिंग की खबर मिलने के बाद खाजेकला थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना घटनास्थल पर पहुंचे. बदमाशों की बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गये. प्रॉपर्टी डीलर संजय प्रकाश ने बताया कि बदमाशों ने उसके घर पर फायरिंग करते हुए कहा था कि 20लाख रुपए तीन दिन के अंदर दे दो, वरना जान से मारे जाओगे. खाजेकला थाना में रंगदारी का मामला दर्ज कर लिया गया है. अनिल और छह-सात अन्य को आरोपी बनाया गया है.
"सभी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. जिस दबंग को नामजद किया गया है, वह दर्जनो कांडों का अभियुक्त है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है."- प्रभात रंजन सक्सेना, खाजेकला थाना प्रभारी
व्यवसायियों में आक्रोशः प्रॉपर्टी डीलर संजय प्रकाश से 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की खबर चारो तरफ फैल गई. व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने इस घटना को गम्भीरता लेते हुए कहा कि व्यपारियों से दबंगयी बर्दाश्त नहीं होगी. अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी होनी चाहिए. एक तरफ सरकार व्यपारियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रण दे रही है तो वही अपराधी छोटे-छोटे व्यवसाइयों से रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रहे हैं. व्यवसायियों के पलायन का खतरा बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ेंःयह बिहार है..'यहां पता नहीं बताने पर मार दी जाती है गोली', वारदात के 12 दिन बाद दो बदमाश गिरफ्तार - Murder In Patna