मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव महिलाओं के बीच विवाद हिंसक हो गया. एक पक्ष के ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. हालांकि,इसमें किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पुलिस ने जिंदा कारतूस, गोली का खोखा और नेपाली शराब बराबद किया है.
मोतिहारी में फायरिंग:दरअसल, पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव के रहने सोनू सिंह और अनिल सिंह का घर अगल-बगल में है. दोनों के घर के महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद अनिल सिंह अपने साथियों के साथ हथियार लेकर पहुंच गया. तब तक सोनू सिंह के लोग भी आ गए. फिर बात-बात में अनिल ने फायर कर दिया. यह देखते ही अनिल के साथी फायर करने लगे, लेकिन इस फायरिंग में किसी को कुछ नहीं हुआ.
"खुटौना गांव में फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जिंदा कारतूस,गोली और नेपाली शराब बरामद किया है. दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक आर्म्स एक्ट और दूसरा शराब बरामदगी मामले में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द हीं आरोपियों को गिरफ्तार की जाएगी."-कैलाश कुमार, पताही थानाध्यक्ष