मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 16 वर्षीय किशोर को गोली मार दी. उसके पेट में गोली लगी है. गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया है.
क्या है घटनाःखुटौना थाना क्षेत्र के सिहुला गांव की घटना है.घायल किशोर की पहचान सिहुला गांव निवासी सुरेश साह के 16 वर्षीय पुत्र कन्हैया के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. किस वजह से गोली चालयी गयी, इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.