ETV Bharat / sports

मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं मिलते थे विकेट, जानिए जसप्रीत बुमराह की किस सलाह से हुआ सब बेहतर - MOHAMMED SIRAJ AND JASPRIT BUMRAH

मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि बुमराह के साथ बातचीत से किस तरह मदद की है.

MOHAMMED SIRAJ AND JASPRIT BUMRAH
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 2, 2024, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों अपने फॉर्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन के बारे में बात की है. इस दौरान सिराज ने अपने पिछले खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए बड़ी बात बोली है.

इस समय सिराज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही, पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था. इस मैच में सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब वो एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार है. उससे पहले बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है.

सिराज ने अपनी बॉलिंग को लेकर बोली बड़ी बात
मोहम्मद सिराज ने वीडियो में कहा, 'मेरी बॉलिंग तो लास्ट 6-7 महीने से अच्छी हो रही थी लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे. एक इंसान होने के नाते मैं यही सोचता था कि यार विकेट क्यों नहीं मिल रही है. विकेट लेने का ज्यादा ट्राई करने के चलते मुझसे लाइन और लेंथ मिस हो जा रहा था. इसके बाद मैंने घर पर बैठकर सोचा कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. फिर मैंने सोचा विकेट नहीं मिल रही कोई बता नहीं लेकिन जितना हो सकेगा मैं अपनी बॉलिंग एन्जॉय करूंगा. मैं जितना अपनी बॉलिंग एन्जॉय करूंगा मुझे उतने विकेट मिलेंगे. मेरे साथ वो थोड़े मैचों में मिस हो गया था लेकिन अभी मैं अपनी बॉलिंग एन्जॉय कर रहा हूं और विकेट भी मिल रहे हैं'.

जस्सी भाई मेरा बहुत देते हैं साथ- मोहम्मद सिराज
सिराज ने वीडियो में आगे कहा कि, 'मैं हमेशा जस्सी (जसप्रीत बुमराह) भाई से विकेट के बारे में बात करता रहता हूं. मैंने पहले मैच से पहले भी उनसे बात की थी कि जस्सी भाई मेरे साथ ऐसा-ऐसा हो रहा है. तो उन्होंने कहा कि तू विकेट लेने के पीछे मत भाग. तू निरंतर रह और बॉलिंग एक जगह डाल. तू बस अपनी बॉलिंग को एन्जॉय कर. इसके बाद भी विकेट नहीं मिली तो तू मेरे पास आकर मुझसे पूछ, तो मैंने बस वहीं एन्जॉय किया. फिर मुझे विकेट मिले तो मैं बहुत खुश हूं'.

ये खबर भी पढ़ें : इन 3 खिलाड़ियों में से कौन होगा केकेआर का कप्तान, नाम कर देंगे आपको हैरान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों अपने फॉर्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन के बारे में बात की है. इस दौरान सिराज ने अपने पिछले खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए बड़ी बात बोली है.

इस समय सिराज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही, पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था. इस मैच में सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया. अब वो एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के लिए तैयार है. उससे पहले बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है.

सिराज ने अपनी बॉलिंग को लेकर बोली बड़ी बात
मोहम्मद सिराज ने वीडियो में कहा, 'मेरी बॉलिंग तो लास्ट 6-7 महीने से अच्छी हो रही थी लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे. एक इंसान होने के नाते मैं यही सोचता था कि यार विकेट क्यों नहीं मिल रही है. विकेट लेने का ज्यादा ट्राई करने के चलते मुझसे लाइन और लेंथ मिस हो जा रहा था. इसके बाद मैंने घर पर बैठकर सोचा कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. फिर मैंने सोचा विकेट नहीं मिल रही कोई बता नहीं लेकिन जितना हो सकेगा मैं अपनी बॉलिंग एन्जॉय करूंगा. मैं जितना अपनी बॉलिंग एन्जॉय करूंगा मुझे उतने विकेट मिलेंगे. मेरे साथ वो थोड़े मैचों में मिस हो गया था लेकिन अभी मैं अपनी बॉलिंग एन्जॉय कर रहा हूं और विकेट भी मिल रहे हैं'.

जस्सी भाई मेरा बहुत देते हैं साथ- मोहम्मद सिराज
सिराज ने वीडियो में आगे कहा कि, 'मैं हमेशा जस्सी (जसप्रीत बुमराह) भाई से विकेट के बारे में बात करता रहता हूं. मैंने पहले मैच से पहले भी उनसे बात की थी कि जस्सी भाई मेरे साथ ऐसा-ऐसा हो रहा है. तो उन्होंने कहा कि तू विकेट लेने के पीछे मत भाग. तू निरंतर रह और बॉलिंग एक जगह डाल. तू बस अपनी बॉलिंग को एन्जॉय कर. इसके बाद भी विकेट नहीं मिली तो तू मेरे पास आकर मुझसे पूछ, तो मैंने बस वहीं एन्जॉय किया. फिर मुझे विकेट मिले तो मैं बहुत खुश हूं'.

ये खबर भी पढ़ें : इन 3 खिलाड़ियों में से कौन होगा केकेआर का कप्तान, नाम कर देंगे आपको हैरान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.