बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में नहीं थम रही गोलीबारी, एक ही दिन में दो जगहों पर दर्जनों राउंड फायरिंग - Firing In Nalanda

Firing In Nalanda: नालंदा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी से जिले में दहशत का माहौल है. इन गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों गोलीबारी आपसी विवाद के कारण की गई है.

Firing In Nalanda
नालंदा में नहीं थम रही गोलीबारी (Reporter)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 8:09 PM IST

नालंदा: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ हो गए है. अभी एक दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. तो वहीं, गुरुवार को नालंदा के दो अलग-अलग इलाकों में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई.

शहर के बीचो-बीच गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच हुए गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बदमाशों ने मारपीट कर गोलीबारी की: बता दें कि पहली घटना मुख्यालय बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र की है. जहां काशी तकिया मोहल्ले में ग्रामीणों ने कल हुए पीसीसी की ढलाई के लिए बाइक सवार को रोक कर दूसरे रास्ते से जाने के लिए ठोका गया था. इसी बात को लेकर दोनों तरफ से कहासुनी हो हई. जिसके बाद आज एक पक्ष नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर गोलीबारी कर दी और मौके से फरार हो गया. घायल की पहचान काशी तकिया निवासी मो. अरशद के रूप में हुई है, जिसका इलाज चल रहा है.

जमीन विवाद में फायरिंग: वहीं, दूसरी घटना नगर थाना बिहार क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के रहुई थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी रामदेव प्रसाद पटेल नगर मोहल्ले में अपने पिता की खरीदगी जमीन का बंटवारा होने के बाद घर का निर्माण करा रहे थे.

पुलिस के आते ही बदमाश फरार:उसी समय कुछ बदमाश आ धमके और पहले मजदूर को काम करने से रोका, जब वह उसका विरोध करने लगे तो मारपीट कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो बदमाश वहां से भाग निकले.

"पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही बदमाशों को चिंहित कर कार्रवाई करेंगे." - नूरुल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा

इसे भी पढ़े- सीतामढ़ी में युवक को बस से उतार कर मारी गोली, लूटपाट की नीयत से की फायरिंग - Firing In Sitamarhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details