नालंदा: बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेखौफ हो गए है. अभी एक दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. तो वहीं, गुरुवार को नालंदा के दो अलग-अलग इलाकों में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई.
शहर के बीचो-बीच गोलीबारी: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में दिनदहाड़े शहर के बीचो बीच हुए गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने मारपीट कर गोलीबारी की: बता दें कि पहली घटना मुख्यालय बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र की है. जहां काशी तकिया मोहल्ले में ग्रामीणों ने कल हुए पीसीसी की ढलाई के लिए बाइक सवार को रोक कर दूसरे रास्ते से जाने के लिए ठोका गया था. इसी बात को लेकर दोनों तरफ से कहासुनी हो हई. जिसके बाद आज एक पक्ष नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर गोलीबारी कर दी और मौके से फरार हो गया. घायल की पहचान काशी तकिया निवासी मो. अरशद के रूप में हुई है, जिसका इलाज चल रहा है.