बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झाड़ी में छुपाकर रखे पिस्टल से पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में अपराधी घायल - CRIMINALS ARRESTED FROM SIWAN

सिवान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई.

criminals arrested from Siwan
सिवान से तीन अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 5:04 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस बल को सूचना मिली कि टेढी घाट नहर के पास जीन बाबा स्थान के पास कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनगंज पुलिस और एसओजी 7 और STF टीम सूचित स्थान पर पहुंची.

सिवान से तीन अपराधी गिरफ्तार:टीम ने टेढी घाट नहर के समीप इकट्ठा एक समूह को पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने पर कई जानकारी हाथ लगी. उक्त व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान बतायी गई. उनमें से एक का नाम जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी उम्र 40 वर्ष पे० शारदानंद चौधरी सा० पकवलिया थाना हुसैनगंज जिला-सिवान, शेख मुन्ना, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अनिल साह और दया शंकर साह बताया गया.

स्मैक, मोबाइल समेत नकदी बरामद:उक्त सभी व्यक्तियों की तलाशी लेने पर जितेन्द्र कुमार यादव के पास से 79 पुड़िया स्मैक और 2 मोबाइल बरामद किया गया. वहीं शेख मुन्ना के पास से 12,500 रुपये नगद और 01 मोबाइल और दयाशंकर के पास से 01 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

हत्या के लिए मिली थी सुपारी: उक्त संबंध में सख्ती से पूछताछ के क्रम में जितेन्द्र उर्फ जिम्मी द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार साह, शेख मुन्ना के माध्यम से जमीनी विवाद के कारण ग्राम सलोनेपुर के एक व्यक्ति के हत्या के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी देने के बात पर बुलाये थे. तभी पुलिस को आता देख सामने की झाड़ी में पिस्टल छुपा कर रख दिये.

अपराधी ने भागने के लिए पुलिस पर की फायरिंग: पूछताछ के क्रम में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार यादव को लेकर छुपाये गये पिस्टल की बरामदगी के लिए बताये हुए स्थान पर पहुंचा. तभी गिरफ्तार जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी द्वारा सिपाही के हाथ से हथकड़ी का रस्सा को झटका देकर भागने का प्रयास किया गया. झाड़ी में छुपाकर रखे गये पिस्टल से जिम्मी द्वारा पुलिस बल पर फायर किया गया.

पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, अपराधी घायल: उसके बाद पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ में फायरिंग की गई, जो जितेन्द्र यादव उर्फ जिम्मी के दाहिने पैर में लगी और वह गिर गया. जिसके बाद उसे पकड़कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए जितेन्द्र यादव उर्फ जिम्मी को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.उल्लेखनीय है कि जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी मुन्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर बायपास में सिविल कोर्ट कर्मचारी उर्फ गोल्डेन के हत्या के कांड में वांछित थे.

ये भी पढ़ें

गोपालगंज में बाइक से जा रहे लैब टेक्नीशियन को गोली मारी, गोरखपुर रेफर

आरा में बदमाशों ने 8वीं कक्षा के छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details