सिवान: बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस बल को सूचना मिली कि टेढी घाट नहर के पास जीन बाबा स्थान के पास कुछ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठा हुए हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हुसैनगंज पुलिस और एसओजी 7 और STF टीम सूचित स्थान पर पहुंची.
सिवान से तीन अपराधी गिरफ्तार:टीम ने टेढी घाट नहर के समीप इकट्ठा एक समूह को पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने पर कई जानकारी हाथ लगी. उक्त व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान बतायी गई. उनमें से एक का नाम जितेन्द्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी उम्र 40 वर्ष पे० शारदानंद चौधरी सा० पकवलिया थाना हुसैनगंज जिला-सिवान, शेख मुन्ना, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अनिल साह और दया शंकर साह बताया गया.
स्मैक, मोबाइल समेत नकदी बरामद:उक्त सभी व्यक्तियों की तलाशी लेने पर जितेन्द्र कुमार यादव के पास से 79 पुड़िया स्मैक और 2 मोबाइल बरामद किया गया. वहीं शेख मुन्ना के पास से 12,500 रुपये नगद और 01 मोबाइल और दयाशंकर के पास से 01 मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
हत्या के लिए मिली थी सुपारी: उक्त संबंध में सख्ती से पूछताछ के क्रम में जितेन्द्र उर्फ जिम्मी द्वारा बताया गया कि अनिल कुमार साह, शेख मुन्ना के माध्यम से जमीनी विवाद के कारण ग्राम सलोनेपुर के एक व्यक्ति के हत्या के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी देने के बात पर बुलाये थे. तभी पुलिस को आता देख सामने की झाड़ी में पिस्टल छुपा कर रख दिये.