अनूपगढ़. जिले के गजसिंहपुर कस्बे के 8 RB गांव में लाखों रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग की गई. 12 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं पर जानलेवा हमला भी किया. पीड़ित परिवार ने 5 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
थानाप्रभारी शीर कौर ने बताया कि रिपोर्ट में इकबाल कौर ने बताया कि 6 महीने पूर्व 45 आरबी निवासी बलजीत सिंह ने उसके भाई पर्वत सिंह से दो घोड़ियां लेकर पंजाब में 30 लाख रुपए में बेची थी. आरोप है कि जब बलजीत सिंह से 30 लाख रुपए का हिसाब करने के लिए कहा तो बलजीत सिंह अपने साथियों के साथ पिस्तौल, लाठियां और गंडासियों के साथ घर में घुस आया और आते ही फायरिंग कर दी. पीड़िता ने बताया कि घटना के समय घर के सभी पुरुष खेत में काम के लिए गए हुए थे. ऐसे में घर पर वो अपनी मां, भाभी और भतीजे के साथ थी. इस दौरान 12 से अधिक लोग आए और घर में घुस गए. उन्होंने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनपर लाठियां भी बरसाईं.