उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के लंढौरा में कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

रुड़की के लंढौरा में एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.

fire in landhora cosmetic shop
रुड़की के लंढौरा में दुकान में लगी आग (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 11:09 AM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा में एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं दमकल विभाग की टीम द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक प्रेमपाल पुत्र सतपाल निवासी लंढौरा की कस्बे में ही कॉस्मेटिक और कपड़े की दुकान है. प्रतिदिन की तरह प्रेमपाल शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, इसके बाद देर रात दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई. सूचना पर फायर यूनिट रुड़की और फायर यूनिट मंगलौर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद और उपलब्ध संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा पाया.

बताया जा रहा है कि दुकान में लगी आग से दुकान में रखे कपड़े और कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया. वहीं फायर यूनिट और लोगों की मदद से दुकान में रखे कपड़े और अन्य सामान को बाहर निकाला गया. वहीं आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के समय मंगलौर कोतवाली के उपनिरीक्षक नवीन चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे. वहीं दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
पढ़ें-रुड़की में दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details