बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में चार घरों में लगी भीषण आग, 19 मवेशी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख - सीतामढ़ी में भीषण आग

Fire In Sitamarhi: सीतामढ़ी में भीषण आग लगने से 19 मवेशियों की जलकर मौत हो गई है. इस घटना में चार घर भी जलकर राख हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 9:35 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 9:57 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. दो प्रखंडों में भीषण आगलगी की घटना में 19 मवेशी की भी झुलस का मौत हो गई है. मामला बोखरा थाना क्षेत्र के नयाटोल गांव के वार्ड तीन की है. जहां अचानक आग लगने से चार लोगों का घर जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में सबसे अधिक क्षति देवनारायण राय के घर की बताई जा रही है. नयाटोल गांव के वार्ड तीन में देवनारायण राय के ईंट व खपरैल घर में आग लग गई.

मवेशियों की जलकर मौत: इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा व बर्तन समेंत सभी सामान जलकर राख हो गए. वहीं चार बकरियों की भी झुलसने से मौत हो गई है. आग की तेज लपटों से पड़ोस के मंटू राम, फकीर राम और लक्ष्मी राम के भी फूस के घरों में आग लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने अग्निपीड़ित परिवार से मिलकर हर सहायता का आश्वासन दिया है.

स्थानीय लोगों ने राजस्व कर्मचारी को दी सूचना: स्थानीय लोगों की सूचना पर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात कर इसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय में सुपुर्द कर दी है. वहीं जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के कंसार पंचायत के झौआ गांव में बीते देर रात मो. जैनुन के घर में आग लग गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

तेज आंग की लपटों से जला घर: आग की लपटें काफी तेज थी, आग की लपटों ने मो. छोटन, मो. बच्चू के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. इसी बीच लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तबतक घर का सारा सामान सहित घर में बंधी 15 बकरी और उसका बच्चा जिंदा जल गए. आग लगने का कारण पता नहीं चला है.

पढ़ें-Fire In Sitamarhi: गैस रिसाव के कारण एक ही परिवार के छह लोग झुलसे, घर में चल रही थी पूजा, दीये से लगी आग

Last Updated : Feb 27, 2024, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details