बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया में पेंट और प्लाई की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख

गया में पेंट और प्लाई की दुकान में आग लग गई. आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका व्यक्त जा रही है. फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्हें कई लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

Fire In Gaya Etv Bharat
Fire In Gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 8:28 AM IST

गया :बिहार के बोधगया थाना अंतर्गत दुमहान रोड में निगमा धर्मशाला के पास एक दुकान में आग लग गई. यह पेंट और प्लाई की दुकान है. बीती देर रात को यह घटना हुई. देर रात्रि में आग लगने की घटना होते ही दुकान के आसपास के रहने वाले लोग उठे और इसकी सूचना बोधगया थाना और अग्निशमन विभाग को दी.

बोधगया में लगी आग :घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कई दमकल लगाए गए और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखी सारी संपत्ति राख हो चुकी थी. पेंट और प्लाई की दुकान में हुई अगलगी की इस घटना के बाद लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

'जब तक मौके पर पहुंचे, सब कुछ जल चुका था' :वहीं, इस संबंध में दुकान के मालिक वरुण कुमार ने बताया कि, ''बीती देर रात्रि को उनकी दुकान में आग लग गई. उनकी पेंट और प्लाई की दुकान है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग से सब कुछ जल चुका था. इसकी सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस की टीम आई थी. दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया.''

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका : वहीं, बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है. वहीं, पेंट और प्लाई की इस दुकान में रात में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details