नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार सुबह सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में स्थापित सर्वर रूम में आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंची. इसके बाद दमकल विभाग और जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप आग बुझाना शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आग का धुआं पहली मंजिल तक फैल गया.
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने मौके पे पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकाला. घटना में जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि आग लगने के बाद कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई. इसके बाद प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर लोगों को शांत कराया गया.