अजमेर.रेलवे स्टेशन के सामने रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं, रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर फटने से क्षेत्र में दहशत फैल गई. गनीमत रही की भीषण आग और गैस सिलेंडर के फटने के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई. बता दें कि शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग पर यह रेस्टोरेंट स्थित है. हादसे की सूचना मिलने के बाद समीप ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से आसपास की तीन दुकानों और बाहर खड़ी बुलेट बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई. आगजनी की इस घटना में दुकानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
गैस सिलेंडर फटने से सहमे लोग : हादसे से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक गारमेंट्स की दुकान के मालिक अनूप शर्मा ने बताया कि आग लगने से आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. दुकानों के बाहर खड़े वाहनों को तुरंत हटा लिया गया. दुकानों पर मौजूद लोग भी तुरंत बाहर आ गए और दूर खड़े हो गए. इस आपाधापी में एक बुलेट बाइक को नही हटाया जा सका. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कुछ ही देर में उसने विकराल रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि आग सिलेंडर के भभकने से लगना सम्भव है. दरअसल आग लगने के बाद तेज धमाके से गैस सिलेंडर फट गया. दूर तक गैस सिलेंडर फटने की आवाज सुनी गई थी. इस विस्फोट से बाजार में सभी दुकानदार और मौजूद लोग सहम गए थे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.