राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: रजाई-गद्दे की गोदाम में लगी आग, 3 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, लाखों का नुकसान - FIRE INCIDENT IN AJMER

अजमेर के किशनगढ़ में रजाई गद्दे की गोदाम में आग लग गई. 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

रजाई-गद्दे की गोदाम में आग
रजाई-गद्दे की गोदाम में आग (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2024, 1:48 PM IST

अजमेर : जिले के किशनगढ़ में शनिवार देर रात रजाई-गद्दे की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई. 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है. आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.

रजाई गद्दे की गोदाम में लगी आग (ETV Bharat Ajmer)

नगर परिषद के फायर इंचार्ज राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि शनिवार देर रात किशनगढ़ मुख्य चौराहा गणेश मंदिर क्षेत्र स्थित आजाद कॉटन वर्क्स की दुकान और गोदाम में आग लग गई. अज्ञात कारण से लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे आग आसपास की दुकानों तक फैल गई. मौके पर पहुंची दमकल की चार से अधिक गाड़ियों को बुलाया गया. इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद करवा दी गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. इस दौरान मदनगंज व गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर अलर्ट रही.

इसे भी पढे़ं.Rajasthan: शॉर्ट सर्किट से कपड़ों की दुकान में लगी आग, दो मंजिला शोरूम जलकर खाक, 6 दमकलों ने 4 घंटे में बुझाई आग

इस आगजनी में करीब 15 लाख रुपए का माल जलकर राख होना बताया जा रहा है. साथ ही एक मशीन भी जलकर राख हो गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details