जयपुर : राजधानी जयपुर में संसार चंद्र रोड पर एक कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स में आग लगने से हड़कंप मच गया. बुधवार को आग रॉयल वर्ल्ड टावर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के चौथे फ्लोर पर लगी थी. देखते-देखते आग की लपटें पांचवे फ्लोर तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिसर को खाली करवाया. परिसर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. जानकारी मिलते ही विधायक अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के मुताबिक राजधानी जयपुर के संसार चंद्र रोड इलाके में स्थित रॉयल वर्ल्ड कमर्शियल कंपलेक्स के चौथे फ्लोर पर आग लगी थी. आग देख कर लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. कॉम्पलेक्स में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आग फिर से भभक गई. तकरीबन 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने का मुख्य कारण शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अब जांच की जाएगी कि आग किस वजह से लगी थी.
कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स पर आग लगने से मचा हड़कंप (ETV Bharat Jaipur) वहीं. सूचना मिलने पर किशनपोल विधायक अमीन कागजी भी मौके पर पहुंचे. विधायक अमीन कागजी ने कहा कि जैसे ही मेरे को जानकारी मिली मेरे प्रशासन को तुरंत अवगत करवाया. बिल्डिंग परिसर को खाली करवाया गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने सभी लोगों को आग लगे की जगह से दूर हटवाया. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
पढ़ें :प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नीचे से गुजर रही थी LPG गैस की पाइप, टला बड़ा हादसा
हेरिटेज नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर देवेंद्र कुमार के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची. बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर एक कंपनी का ऑफिस बना हुआ था. ऑफिस में काफी भयंकर आग लग रही थी. आग की लपटे पांचवें फ्लोर तक पहुंच गई थी. आग पर काबू पाने के लिए एस्केलेटर मशीन मंगवाई गई. परिसर की बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया और बिल्डिंग को खाली करवाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से भी आग लग सकती है.