राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के रिहायशी इलाके में बने कपड़े के चार मंजिला गोदाम में लगी आग - Fire In Warehouse - FIRE IN WAREHOUSE

Fire In Garment Warehouse, कोटा के गुमानपुरा इलाके के सिंधी कॉलोनी में सोमवार को एक कपड़े के चार मंजिला गोदाम में आग लग गई. आग तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिसे बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल को मौके पर बुलाया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

Fire In Garment Warehouse
गोदाम में लगी आग (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 9:10 PM IST

कोटा.शहर के गुमानपुरा इलाके के सिंधी कॉलोनी में सोमवार को एक कपड़े के चार मंजिला (जी प्लस थ्री) गोदाम में आग लग गई. आग तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिसे बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल को मौके पर बुलाया गया. वहीं, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान करीब 10 से ज्यादा दमकलों ने हाइड्रोलिक दमकल में पानी डाला, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम में होजरी के कपड़े रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं, घटनास्थल पर एकत्रित हुए लोगों को वहां से हटाया.

वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सोमवार को दिनेश अम्बवानी के गोदाम में आग लग गई थी. उनकी फर्म हरिओम ट्रेडर्स के नाम से है. यह होजरी के कपड़े बेचते हैं. आग करीब 6 बजे के आसपास लगी. गोदाम के ऊंचाई पर होने के चलते दमकल की हाइड्रोलिक मशीन को मौके पर लाया गया. वहीं, बड़ी मुश्किल से पानी अंदर पहुंचाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

इसे भी पढ़ें -फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, एक दर्जन दमकल ने पाया काबू, लाखों का फर्नीचर हुआ स्वाहा - Huge Fire In Warehouse

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि रिहायशी इलाके में बने इस गोदाम में फायर फाइटिंग के कोई उपकरण नहीं थे. इसके चलते आसपास की बिल्डिंगों में भी आग पहुंचने का खतरा हो गया था. ऐसे में गोदाम के मालिक को नोटिस दिया गया है. इधर, गोदाम के मालिक दिनेश अम्बवानी का कहना है कि उनकी दुकान सब्जी मंडी रामपुरा के नजदीक है. वो दुकान पर गए थे, तभी पड़ोसी ने शाम को फोन कर बताया कि उनके गोदाम से धुआं उठ रहा है. उसके बाद वो मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों को फोन कर घटना की सूचना दी. हालांकि, दमकल की गाड़ियां देर से पहुंची. ऐसे में गोदाम में काम रहे दो लड़कों को किसी तरह से सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details