कोटा.शहर के गुमानपुरा इलाके के सिंधी कॉलोनी में सोमवार को एक कपड़े के चार मंजिला (जी प्लस थ्री) गोदाम में आग लग गई. आग तीसरी मंजिल पर लगी थी, जिसे बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल को मौके पर बुलाया गया. वहीं, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान करीब 10 से ज्यादा दमकलों ने हाइड्रोलिक दमकल में पानी डाला, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. गोदाम में होजरी के कपड़े रखे हुए थे, जो जलकर राख हो गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं, घटनास्थल पर एकत्रित हुए लोगों को वहां से हटाया.
वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सोमवार को दिनेश अम्बवानी के गोदाम में आग लग गई थी. उनकी फर्म हरिओम ट्रेडर्स के नाम से है. यह होजरी के कपड़े बेचते हैं. आग करीब 6 बजे के आसपास लगी. गोदाम के ऊंचाई पर होने के चलते दमकल की हाइड्रोलिक मशीन को मौके पर लाया गया. वहीं, बड़ी मुश्किल से पानी अंदर पहुंचाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.