नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र सेक्टर 119 स्थित एक सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना सोसाइटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा RWA के पदाधिकारी को दी गई. आग की स्थिति को देखते हुए सोसाइटी के पदाधिकारी द्वारा फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. राहत की बात रही कि आग लगने के बाद घर में मौजूद लोग समय रहते वहां से बाहर निकल गए थे. जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
नोएडा में एल्डेको सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर बने फ्लैट में लगी आग, मचा हड़कंप - Fire broke out in Noida - FIRE BROKE OUT IN NOIDA
Fire broke out in Noida: नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित एल्डेको सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर बुधवार को आग लग गई। इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
Published : Jun 6, 2024, 7:51 AM IST
|Updated : Jun 6, 2024, 8:25 AM IST
जानकारी देते हुए के चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि, "इस आग में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. AC गर्म होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुई, जिसके बाद यह आग की चिंगारी कमरे में फैल गई. इस अग्निकांड में कितने की संपत्ति जलकर राख हुई है, इसकी जांच की जा रही है. राहत की बात है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग बुझा दी गई है."
अपडेट जारी है...