गोपालगंज: जिले की भोरे प्रखंड की रामनगर में हो रहे अतिरुद्र महायज्ञ के हवन मंडप में अचानक देखते ही देखतेभीषण आग लग गई. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने के की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
हवन के दौरान लगी आग: दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे प्रखंड के रामनगर के राम जानकी मठ पर 14 से 24 फरवरी तक श्री अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन होना है. होमात्मक विधि से हो रहे इस महायज्ञ में सभी शंकराचार्य एवं महामंडलेश्वर के अलावे देश के कई बड़े संतों के पहुंचने की उम्मीद है.
दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू:इसी बीच यज्ञ मंडप में कुछ श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पाया.