पटना: बिहार के पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आगे प्लेटफॉर्म पर अवस्थित एक किताब की दुकान के ऊपर छज्जे में लगी थी. जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. चिंगारी देख यात्रियों में हड़कंप मच गया.
पटना जंक्शन में आग: सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया.हालांकि मौके पर इलेक्ट्रिक इंजीनियर और जीआरपी थाने की पुलिस पहुंच गई थी. वहीं समय रहते आग पर काबू पाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.
शॉर्ट सर्किट से आग: वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकलने के बाद धुंआ उठने लगा, लेकिन तुरन्त रेलवे कर्मी और पुलिस पहुच गई. बिजली के सप्लाई को बंद कराया गया जिसके बाद चिंगारी से उठ रहा धुंआ भी बंद हो गया. दमकल की गाड़ी भी पहुच गई थी लेकिन आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.