चलती ट्रेन से उठने लगी आग की लपटें. (ETV Bharat) नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सोमवार शाम बड़ा हादसा टल गया. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की छत पर अचानक आग लपटें निकलती हुई दिखाई दीं. मेट्रो के पैंटोग्राफ में आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन के दरवाजे खुले हैं और यात्री अपने मोबाइल फोन पर आग का वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. ट्रेन वैशाली की ओर जा रही थी. आग लगने के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो के इंजीनियरों ने आग को बुझाया.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम का इस घटना पर बयान
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर डीएमआरसी का कहना है कि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर वैशाली की ओर जाने वाली ट्रेन से यह संबंधित मामला है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा है कि "यह घटना शाम करीब 6:21 बजे की है जब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से वैशाली की तरफ मेट्रो ट्रेन जा रही थी. उस वक्त एक ट्रेन की छत से मामूली आग निकालने की सूचना मिली.
डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा घटना पैंटोग्राफ फ्लैशिंग से जुड़ी है जो कभी-कभी ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) और पैंटोग्राफ के बीच कुछ बाहरी चीजों या सामग्री के फंसने की वजह से पैदा हो जाती है. इस तरह की घटना में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई खतरा या नुकसान नहीं होता है. साथ ही मेट्रो ने यह भी कहा है कि घटना के सटीक कारण की आगे जांच की जाएगी.
अधिकारी के मुताबिक प्रभावित पैंटोग्राफ को तुरंत सर्विस से बाहर कर दिया गया और ट्रेन के बाकी पैंटोग्राफ के साथ लगभग 5 मिनट की परेशानी उठाने के बाद समस्या को दूर करते हुए ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. यात्रियों को इस वजह से किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है जो की सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है.
वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग केंद्र का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक और भीषण गर्मी रहेगी और हीट वेव का प्रकोप छाया रहेगा. इसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है. वहीं, भीषण गर्मी की वजह से राजधानी दिल्ली में हर रोज आग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें-भलस्वा डेयरी इलाके में फिर भड़की आग, लकड़ी और कपड़े के गोदाम में लगी आग में लाखों का नुकसान