रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित इकबालपुर गांव में अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई. कोच में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. हादसे में करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया.
अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस में लगी आग:जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश की ओर जा रही थी, तभी रुड़कीआरटी सेंटर से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में इकबालपुर रेलवे स्टेशन के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई. ट्रेन के कोच में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ इकबालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं.
यात्रियों में मची अफरातफरी यात्रियों को ऋषिकेश के लिए किया गया रवाना:जीआरपी थाना लक्सर के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कोच के निचले हिस्से में आग लग गई थी. कोच में बैठे सभी यात्री नीचे उतर गए थे. साथ ही समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कोच को रेलवे कर्मचारियों की ओर से दुरुस्त कर दिया गया है और करीब एक घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना भी कर दिया गया है.
ब्रेक लगाने के दौरान अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग हल्द्वानी कुमाऊं मंडल को एक और नई ट्रेन की सौगात:कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक और नई ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. दरअसल, ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन 24 अप्रैल से शुरू होगी. ट्रेन के संचालन होने से कुमाऊं मंडल से बनारस होते हुए पश्चिम बंगाल आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. ट्रेन संख्या 03415/03416 माल्दा टाउन-लालकुंआ-माल्दा टाउन ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन माल्दा टाउन से 24 अप्रैल, 1, 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19, 26 जून को प्रत्येक बुधवार को होगा. लालकुआं से 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई और 6, 13, 20, 27 जून प्रत्येक गुरुवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-