गया :बीते 10 जनवरी को गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत मां जगदंबा पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो अपराधी द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. इस घटना को लेकर अतरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इधर, प्राथमिकी दर्ज होते ही अपराधी दूसरे राज्य को फरार हो गया था. फिलहाल में वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा सिटी में छुप कर रह रहा था.
लोकेशन मिलने के बाद हावड़ा में गया पुलिस की छापेमारी :लोकेशन मिलने के बाद गया पुलिस की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा सिटी में छापेमारी की. इस दौरान पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना करने वाले अपराधी अमर प्रकाश उर्फ चंदन पांडे कजूर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की है. वहीं, यह सामने आया है कि पेट्रोल भराने को लेकर विवाद के बाद 10 जनवरी को उसने इस तरह की घटना की थी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. विशेष टीम में नीमचक बथानी एसडीपीओ, अतरी थानाध्यक्ष और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी.
''बीते दिनों अतरी थाना अंतर्गत मां जगदंबा पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने की घटना की गई थी. दो अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना की गई थी. इस मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के हावड़ा सिटी से की गई है. वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है. जल्द ही दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया