कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के आलमपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला घर-घर जाकर अपना सामान बेचने वाले दो कश्मीर के व्यापारियों से बदसलूकी करती नजर आ रही है. महिला दोनों व्यापारियों को हिमाचल से जाने को कह रही है और यहां व्यापार ना करने की नसीहत दे रही है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर कांगड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन लंबा गांव में केस दर्ज कर लिया है. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया "वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले दोनों पक्षों की पहचान की. इस वीडियो में संबंधित महिला ने दोनों व्यापारियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है. हालांकि महिला ने इस मामले में माफी भी मांगी है लेकिन यह मामला गंभीर था इसलिए महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है."
महिला ने खुद बनाया था वीडियो
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा यह वीडियो महिला ने खुद बनाया था और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस फिलहाल साइबर फॉरेंसिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे पता लग सके कि ये वीडियो सोशल मीडिया किस तरह से सर्कुलेट हुआ