प्रयागराज/बरेली/लखनऊ : जिले में लापरवाही और मनमानी रवैये की वजह से गंगापार के घूरपुर थाना प्रभारी के खिलाफ अपने ही थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. मुकदमा उपनिरीक्षक की तहरीर पर दर्ज किया गया है. इससे पहले मामले में पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था. हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद थाना प्रभारी के खिलाफ तैनाती वाले थाने में नामजद कर दिया गया है. क्राॅस एफआईआर को लेकर एक मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा तो अफसर तलब हो गए. जिसके बाद घूरपुर थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, घूरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक भइयाराम विश्वकर्मा ने तहरीर दी है कि बलराम यादव निवासी ग्राम पवरी थाना घूरपुर ने थाने में विपक्षी अर्पित जायसवाल के बीच हुए विवाद मारपीट के संबंध में 25 सितंबर को प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराने का अनुरोध किया था. लेकिन आरोप है कि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने इस प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत नहीं किया. इसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंच गया. कोर्ट के दखल के बाद 25 नवंबर को इस प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत कराया गया.
क्राॅस एफआईआर दर्ज करने के बजाय थाना प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे पक्ष का साथ दिया. अफसरों के निर्देश के बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की. अफसरों ने मामले की जानकारी होने के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था. घूरपुर थाना प्रभारी रहे केशव वर्मा के खिलाफ थाने में कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही का मुकदमा 1 दिसंबर को दर्ज हुआ है. ट्रेनी डिप्टी एसपी निकिता श्रीवास्तव का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है.
बरेली में एसएसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित :पुलिस प्रशासन में अनुशासन और कार्यप्रणाली को सुधारने के उद्देश्य से एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी, शस्त्र और थाने की व्यवस्था में कई कमियां पाई गईं. जिसके बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों की वर्दी और बेल्ट का जायजा लिया. एक हेड कांस्टेबल की वर्दी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने उसे तुरंत सुधारने की हिदायत दी.