शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर में चार युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को गंभीर हालत में बरेली रेफर किया गया है. कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात कट्यूली गांव के पास ट्रक और तेज रफ्तार कार की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां से उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले चारों लोग शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और आपस में दोस्त और रिश्तेदार भी बताया जा रहे हैं. कार सवार सभी लोग एक शादी समारोह में गए हुए थे और वहां से वापस लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में यूपी रोडवेज की बस से प्राइवेट बस टकराई, 56 श्रद्धालु घायल; हरिद्वार से जा रहे थे अयोध्या
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर को नींद आने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत, 15 घायल