प्रयागराज : महाकुंभ में शुक्रवार को सेक्टर 7 में अद्भुत ड्रोन शो का आयोजन किया गया. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस लेजर शो में सैकड़ों ड्रोन की मदद ली गई. आमसान में जीवंत आकृतियों का प्रदर्शन और महाकुंभ की गाथा को ड्रोन शो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
ड्रोन शो में दिखाई गयी समुद्र मंथन की झलक : ड्रोन शो में आसमान में श्रद्धालुओं ने देवताओं को अमृत कलश पीते हुए देखा. इसके साथ ही समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं शंख बजाते हुए साधु और संगम में स्नान करते हुए संन्यासी की छवि भी बेहद आकर्षक रहीं.
वहां पर मौजूद जितने भी लोगो ने यह शो देखा, बस देखते ही रहे और तारीफ के लिए प्रयागी अंदाज में मुंह से निकला 'अरे वाह! का बात है गुरू'. ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधानसभा भवन पर लहराता तिरंगा रहा. यह दृश्य देशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था. इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया.
वहीं शुक्रवार को महाकुंभ पहुंचे असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी. साधु संतों का लिया आशीर्वाद. महामंडलेश्वर केशव महाराज समेत संगम में डुबकी लगाने के बाद गाेवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी अधोक्षजानंद जी के शिविर में यज्ञ और सेवा भी की.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; अमृत स्नान के बाद इन 9 स्थानों पर जरूर घूमें, पता चलेगा क्यों प्रयागराज को कहते हैं तीर्थराज?