शिमला: बीते दिनों हिमाचल के दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया और उनकी टीम प्रदेश की आर्थिक नब्ज टटोलकर वापस लौट चुके हैं. इस दौरान हिमाचल सरकार से लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी चला. जिसमें सरकार की ओर से वित्त आयोग के सामने अपनी मांगे भी रखी गईं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के युवा आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर की तारीफ हो रही है.
अरविंद पनगढ़िया ने की तारीफ
रोहन चंद की तारीफ खुद वित्त आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने की है. दरअसल बीते हफ्ते वित्त आयोग के चेयरमैन अपनी टीम के साथ हिमाचल आए थे. इस दौरान रोहन चंद ठाकुर ने Liaison Officer यानी संपर्क अधिकारी की भूमिका निभाई थी. रोहन चंद ठाकुर ने इस दौरे की कुछ तस्वीरें अपने X हैंडल पर साझा कीं थी. जिस पर अरविंद पनगढ़िया ने भी अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए रोहन चंद ठाकुर की तारीफ की. अरविंद पनगढ़िया ने लिखा कि "रोहन, पिछले दो दिनों में आपका साथ होना खुशनसीबी थी. आप जैसे अधिकारी ही भारत की उम्मीद हैं. आपको ढेरो शुभकामनाएं". अरविंद पनगढ़िया से मिली शाबाशी पर रोहन चंद ठाकुर ने भी शुक्रिया कहा है.
कौन हैं अरविंद पनगढ़िया ?
अरविंद पनगढ़िया मौजूदा समय में भारत के 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं. अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे डॉ. अरविंद पनगढ़िया इससे पहले 2015 से 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पनगढ़िया की पहचान एक जाने-माने अर्थशास्त्री की रही है. वो एशियाई विकास बैंक से लेकर विश्व बैंक, आईएमएफ और यूएनसीटीएडी के साथ भी काम कर चुके हैं. 15 से ज्यादा किताबें लिख चुके प्रोफेसर पनगढ़िया प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले अरविंद पनगढ़िया अब तक 15 से ज्याादा किताबें लिख चुके हैं और उनके शोध पत्र कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में छप चुके हैं. मार्च 2012 में भारत सरकार की ओर से प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया जा चुका है.