रामपुर :एमपी-एमएलए विशेष अदालत से आधा दर्जन से अधिक गैर जमानती वारंट तथा फरार घोषित होने के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं. अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनको फरार घोषित कर दिया था और पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाने व गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश दिया था. अदालत में सुनवाई के लिए तारीख 6 मार्च तय की गई थी, लेकिन इससे पहले ही वह हाजिर हो गईं. जयाप्रदा अपने अधिवक्ताओं के साथ गुपचुप तरीके से अदालत में पहुंचीं. अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में ले लिया और सुनवाई होने तक जयाप्रदा को कटघरे में खड़ा होना पड़ा. हालांकि कोर्ट ने जयाप्रदा की अस्वस्थ होने की दलील स्वीकार करते हुए उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी. बाहर निकलने के बाद जयप्रदा ने अदालत और रामपुर की जनता का धन्यवाद दिया.
चुनाव आचार संहिता के दर्ज हैं मामले
सन 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान जब जयाप्रदा रामपुर से भाजपा की प्रत्याशी थीं, तब चुनाव प्रचार के दौरान उनके विरुद्ध आचार संहिता दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे. इनकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में चल रही है. इस अदालत से उनको बार-बार सम्मन जारी किया गया, फिर वारंट हुए और फिर गैर जमानती वारंट निकला, लेकिन जयप्रदा अदालत में हाजिर नहीं हुईं. इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनको फरार घोषित कर दिया था और पुलिस अधीक्षक रामपुर को पत्र लिखकर एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाने और जयप्रदा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करने के आदेश दिया था.
जया बोलीं- मेरा बीपी-शुगर हाई था, तबीयत ठीक नहीं
कोर्ट से बाहर निकलीं फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने मीडिया से बात की. बोलीं- मैं यह कहना चाहती हूं कि कोर्ट ने मुझे राहत दी है. मैं सांसद रही, दो बार इस सरजमीं रामपुर में आप सभी ने मुझे एक सांसद बनने की हैसियत दी. जनता ने मुझे बेहद प्यार दिया और अपनी पलकों पर बिठाकर दो बार सांसद बना दिया. मामला अदालत में है. हमें ज्यादा उस बारे में कुछ नहीं कहना है. बात यह भी है मैं राजनीति से हटके उनके दिलों में हूं और जनता मेरे साथ है. यह पूछे जाने पर कि आप कोर्ट में हाजिर क्यों नहीं हो रही थीं? इस पर जयाप्रदा ने कहा- मेरा बीपी-शुगर लेवल बहुत हाई था. पीठ में दर्द था. मेरी किडनी को भी इफेक्ट होने के चांस थे, इसलिए मैं हर डॉक्टर के पास घूमते-घूमते थक गई. आज भी मैं ऐसे हालात में आई हूं. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैंने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया है. मैं एक इंसान हूं. मैं कभी लॉ से भागी नहीं हूं. मैं हमेशा आपके साथ ही रहूंगी. आने वाले दिनों में भी मैं आती रहूंगी.
रामपुर से कभी दूर नहीं हुई