फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में गली में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई. इस झगड़े में दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज मेडिकल सिविल अस्पताल में जारी है. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं. पड़ोस के ही किसी शख्स ने मोबाइल फोन से पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
बल्लभगढ़ में दो पक्षों में मारपीट: दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. दोनों ही पक्षों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ये पूरा मामला गली में भैंस बांधने को लेकर हुआ. पीड़ित पक्ष के मुताबिक उनको पानी के लिए कनेक्शन लेना था. जहां से उनको पानी का कनेक्शन लेना था, वहां दूसरे पक्ष के लोगों ने अपनी भैंस बांध रखी थी.
गली में भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद: जब पीड़ित पक्ष ने उनसे भैंस गली से हटाने को कहा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने भैंस हटाने से मना कर दिया. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों की बीच जमकर लाठी-डंडे चले. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. पीड़ित पक्ष का आरोप है पुलिस पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह उनसे मिलकर उल्टा हमें ही आरोपी बता रही है.