झालावाड़.जिला कारागृह में गुरुवार को एक बंदी के साथ जेल में बंद अन्य बंदियों ने मारपीट कर डाली. इस दौरान एक बंदी चोटिल हो गया. वहीं बाद में मौके पर उपस्थित जेलकर्मियों ने बंदियों के मध्य बीचबचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
एडिशनल एसपी जगदीश पूनिया ने बताया कि गुरुवार को जिला कारागृह में सजा काट रहे बंदियों का सामान्य मेडिकल चेकअप किया जा रहा था. इसी दौरान जेल में बंद कुछ बंदियों इमरान, चौथमल, सोनू, बहादुर ने जेल में बंद बंदी प्रवीण राठौड़ के साथ मारपीट कर डाली. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला कारागृह प्रबंधन ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है. वहीं बंदी प्रवीण राठौड़ के द्वारा कुछ बंदियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. जिसे शहर कोतवाली प्रभारी को भिजवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है.