राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कारागृह में बंदियों के बीच मारपीट, चोटिल बंदी ने दी शिकायत - fight between prisoners in Jhalawar - FIGHT BETWEEN PRISONERS IN JHALAWAR

झालावाड़ जिला कारागृह में गुरुवार को बंदियों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान एक बंदी चोटिल हो गया. चोटिल हुए बंदी ने इस संबंध में शिकायत दी है.

fight between prisoners in Jhalawar
बंदियों के बीच मारपीट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 5:03 PM IST

झालावाड़.जिला कारागृह में गुरुवार को एक बंदी के साथ जेल में बंद अन्य बंदियों ने मारपीट कर डाली. इस दौरान एक बंदी चोटिल हो गया. वहीं बाद में मौके पर उपस्थित जेलकर्मियों ने बंदियों के मध्य बीचबचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

एडिशनल एसपी जगदीश पूनिया ने बताया कि गुरुवार को जिला कारागृह में सजा काट रहे बंदियों का सामान्य मेडिकल चेकअप किया जा रहा था. इसी दौरान जेल में बंद कुछ बंदियों इमरान, चौथमल, सोनू, बहादुर ने जेल में बंद बंदी प्रवीण राठौड़ के साथ मारपीट कर डाली. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला कारागृह प्रबंधन ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है. वहीं बंदी प्रवीण राठौड़ के द्वारा कुछ बंदियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. जिसे शहर कोतवाली प्रभारी को भिजवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है.

पढ़ें:केंद्रीय कारागार में में भिड़े बंदी, मामला दर्ज...बंदियों ने कारापाल पर लगाया मारपीट का आरोप

बता दें कि झालावाड़ के जिला कारागृह में फरवरी माह में एक बंदी की न्यायिक हिरासत के दौरान मौत हो गई थी. इस दौरान बंदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था. वहीं सीआरपीसी की धारा 176 के तहत इस पूरे मामले की जांच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सौंपी गई थी. इधर सीजेएम द्वारा की गई न्यायिक जांच में जेल प्रशासन के तीन कर्मचारियों को बंदी के साथ मारपीट करने का आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच सीआईडी को सौंपी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details